1. Home
  2. ख़बरें

ESIC Recruitment 2021: भारतीय कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने 3865 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

सरकारी नौकरी (Government Job) तलाशने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. बता दें कि भारतीय कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation of India) ने अपने विभाग में 3865 मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी), और स्टेनोग्राफर (ग्रुप 'सी' पदों) के पदों के लिए कई भर्तियाँ निकाली है.

स्वाति राव
Government Job
Government Job

सरकारी नौकरी (Government Job) तलाशने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. बता दें कि भारतीय कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation of India) ने अपने विभाग में 3865 मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी), और स्टेनोग्राफर (ग्रुप 'सी' पदों) के पदों के लिए कई भर्तियाँ निकाली है.

जो भी उम्मीदवार इसमें नौकरी करने के इच्छुक हैं, वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2022 है.

ईएसआईसी भर्ती के लिए वेतन (ESIC Recruitment Salary)

चयनित आवेदक को  7वें सीपीसी के आधार पर  25500 रूपए से  81000 रूपए तक वेतन मिलेगा.

ईएसआईसी एमटीएस यूडीसी स्टेनो भर्ती के लिए पात्रता (ESIC MTS UDC Steno Recruitment Letter)

बता दें कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष पास होना आवश्यक है. इसके अलावा इसमें 10 वीं पास वाले उमीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. वहीँ स्टनोग्राफर के पद के लिए उमीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा उसको 10 मिनट में 80 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से लिखना आना चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.

इस खबर को पढें -Government Job 2021: वाइल्ड लाइफ गार्ड के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें घर बैठे अप्लाई

ईएसआईसी एमटीएस यूडीसी स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process for ESIC MTS UDC Steno Recruitment)

जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं, वे इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://www.esic.nic.in/  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि 15 जनवरी है, तो वहीं ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है. इसके अलावा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 15 फरवरी है.

ईएसआईसी एमटीएस यूडीसी स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन शुल्क (ESIC MTS UDC Steno Recruitment 2022 Application Fee)

  • परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से करें.

  • जनरल/ओबीसी के लिए 500/- परीक्षा शुल्क है.

  • एससी/एसटी/पीएच/महिला के लिए 250/- परीक्षा शुल्क है.

English Summary: esic recruitment 2021: Jobs out for 3865 posts, apply soon Published on: 17 January 2022, 05:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News