1. Home
  2. ख़बरें

वैज्ञानिकों ने तैयार की आलू की जलेबी, स्वाद में हैं बेहद कुरकुरी

अभी तक अपने मैदे की बनी जलेबी का स्वाद चखा होगा, लेकिन अब आपक आलू की बनी कुरकुरी और स्वादिष्ट जलेबी खाने को मिलेंगी. दरअसल, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (Central Potato Research Institute) (सीपीआरआई) शिमला के वैज्ञानिकों ने एक शोध में आलू की लजीज और करारी जलेबी (Potato Curry And Crispy Jalebi) तैयार की है.

स्वाति राव
Potato Jalebi
Potato Jalebi

अभी तक अपने मैदे की बनी जलेबी का स्वाद चखा होगा, लेकिन अब आपक  आलू की बनी कुरकुरी और स्वादिष्ट जलेबी खाने को मिलेंगी. दरअसल, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (Central Potato Research Institute) (सीपीआरआई) शिमला के वैज्ञानिकों ने एक शोध में आलू की लजीज और करारी जलेबी (Potato Curry And Crispy Jalebi) तैयार की है.

जो स्वाद और सेहत के मामले में बहुत अधिक खास मानी जा रही है. वैज्ञनिकों का कहना है कि  अभी तक आलू के चिप्स, फ्रेंच फ्राई, कुकीज और दलिया ही तैयार किया गया है. मगर अब आलू की जलेबी तैयार की गई है. आप इस जलेबी को आठ महीने तक खा सकते हैं.

आठ माह तक भंडारित करें जलेबी किया जा सकता (Jalebi Can be Stored for Up to Eight Months)

सीपीआरआई के वैज्ञानिकों ने कहा कि आलू की जलेबी को किसी भी किस्म के आलू से तैयार किया जा सकता है. बाजार में मिलने वाली मैदे की जलेबी (Maida Jalebi) ज्यादा दिन तक सुरक्षित नहीं रहती है एवं सेहत के लिए नुकसानदायक होती है.

मगर आलू की बनी जलेबी का स्वाद बेहद ही लजीज है और यह सेहत के लिए भी अच्छी साबित हो रही है. आलू की बनी जलेबी में यह दिक्कत नहीं होती है. इसे आठ माह तक सुरक्षित भंडारित किया जा सकता है. इसके स्वाद और कुरकुरेपन में कोई फर्क नहीं पड़ता है.

इस खबर को पढें - CPRI के वैज्ञानिकों ने खोजी आलू से दलिया बनाने वाली विधि, यूनिट लगाकर कमा सकते हैं मुनाफ़ा

आलू की जलेबी बनाने का तरीका (How To Make Potato Jalebi)

संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. अरविंद जायसवाल कहते हैं कि आलू की जलेबी बनाने में आलू छिलके के साथ इस्तेमाल किया जाता है.

छिलके में ज्यादा फाइबर होता है और आलू का स्टार्च जलेबी में कुरकुरापन लाता है. उनका कहना है कि उपभोक्ताओं को आलू की जलेबी को चासनी तैयार करके  इस्तेमाल करनी होगी. इसी कारण से बड़ी नामी कंपनियों से बातचीत की जा रही है, ताकि उपभोक्ताओं को डिब्बा बंद आलू की जलेबी इस्तेमाल करने में ज्यादा समय ना लगे.

English Summary: scientists have prepared potato jalebis are very crisp in taste Published on: 17 January 2022, 05:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News