अगर आप बिजली विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने 12वीं पास युवाओं के लिए बिजली विभाग में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर दिया है. महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (Maharashtra State Electricity Distribution Company Limited) जिसे MAHADISCOM के नाम से भी जाना जाता है, में कई पदों पर भर्तियां निकली है. जिसमें कुल 5000 लोगों को सरकारी नौकरी का अवसर प्राप्त होगा. योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mahadiscom.in/en/home/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2021 निर्धारित की गयी है. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
पदों का पूरा विवरण:
पदों की संख्या (Total no.of Posts) – 5000 पद
पद का नाम (Name ofr Posts) – विद्युत सहायक (Electrical assistant)
महाराष्ट्र के बिजली विभाग (Maharashtra Electricity Department) में पांच हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है. ये सभी भर्तियां विद्युत सहायक के पदों पर की जाएंगी. इन खाली पदों को कई वर्गों में बांट दिया गया है.
सामान्य (General) – 1637
महिला (Women) – 1500
स्पोर्ट्समैन (Sportsmen)- 250
अनाथ (Orphan) – 14
दिव्यांग (Handicapped)- 100
उपकेंद्र सहायक (Sub center assistant) -2000
एक्स सर्विसमेन (Ex Servicemen)- 750
प्रोजेक्टेड (Projected)- 250
भूकंप से प्रभावित (Earthquake affected) – 99
लर्नर उम्मीदवार (Learner candidate)- 500
नौकरी का स्थान (Job Place) - महाराष्ट्र
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
इन पदों के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं परीक्षा (12th) पास की हो और साथ ही उनके पास नेशनल ट्रेड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (National Trade Training Certificate, NTTC) भी हो.
आयु सीमा (Age Limit)
इसके लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए.
जरूरी सूचना (Important Information)
पदों व भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार MAHADISCOM के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mahadiscom.in/en/home/ पर विजिट कर सकते हैं.
Share your comments