आज के दौर में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ बढ़ रहा है. इससे पेट्रोल और डीजल में खर्च होने वाले पैसों की बचत होती है, साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होता है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle ) खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किफायती दाम में मिलते हैं.
टीवीएस आईक्यूब स्कूटर TVS I Cube Scooter)
-
इसमें 3000W की मोटर है, जो 4,400W की पीक पावर जेनरेट कर सकता है.
-
यह सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर की दूरी तय करता है.
-
इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 5 घंटे लेती है.
-
इसकी टॉप स्पीड 78 की.मी प्रति घंटे के हिसाब से है.
-
इसमें भी मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी और GPS नेविगेशन सपोर्ट है
-
इसके अलावा इसमें पार्किंग असिस्ट, एंटी थेफ्ट सिस्टम और जीयो फेंसिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गये हैं.
ओला एस -1 स्कूटर (Ola S1- Scooter)
-
यह सिंगल चार्ज में 181 की.मी की दूरी तय करता है.
-
इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे लेती है.
-
इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है.
-
इससे महज 3 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड से चला सकते हैं.
-
इसमें रिवर्स गियर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, MoveOS ऑपरेटिंग सिस्टम, 3 जीबी रैम, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4G, वाईफाई, Bluetooth सपोर्ट, कस्टमाइजेबल इंजन साउंड, म्यूजिक, वॉयस कंट्रोल और प्रोक्सिमिटी अनलॉक समेत कई खास फीचर्स हैं.
इस खबर को भी पढ़ें - 5 बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिन्हें देखते ही खरीदने का दिल करेगा
ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Okaya Electric Scooter)
-
यह सिंगल चार्ज में 250 की.मी की दूरी तय करता है.
-
इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे लेती है.
-
यह एक बार चार्ज करने पर 70-80 किलोमीटर तक चल सकता है.
Share your comments