जैसे-जैसे हमारे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. वैसे-वैसे भारतीय सरकार भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के अहम कदम उठा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. इसके अलावा एमजी मोटर्स, किआ इंडिया और हुंडई के भी वाहन अधिक बिकते हैं. देश में अब इलेक्ट्रिक कारों की कीमत बढ़ती जा रही है. इनकी कीमत इतनी अधिक हो गई है कि आम लोगों के लिए इन्हें खरीदना बेहद मुश्किल बनता जा रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक अहम फैसला लिया है, जिसके तहत अब इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदना आसान हो जाएगा.
इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलेगा सस्ता लोन (Cheap loan will be available on electric vehicles)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने संसद में कहा कि देश की आम जनता के लिए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना आसान बना रहे हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहनों पर सस्ते लोन की सुविधा उपलब्ध होगी. बता दें कि संबंधित मंत्रालय ने बैंकों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए सस्ती ब्याज दर पर लोन देने की सलाह का प्रस्ताव संसद में रखा. सरकार का यह फैसला FAME स्कीम के तहत लिया है. देखा जाए तो अभी भी देश में इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत 10 लाख रुपए से भी ऊपर है.
ये भी पढ़ेंः ये 3 इलेक्ट्रिक कार हैं बहुत ही सस्ती, जानिए इनके फीचर्स
₹51.72 बिलियन आवंटित
केंद्रीय बजट 2023 की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 24 के लिए FAME-2 स्कीम के तहत अनुमानित ₹51.72 बिलियन आवंटित करने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने संसद में वी बैटरी बनाने के लिए आवश्यक उपकरणों के आयात पर सीमा शुल्क हटाने का भी प्रस्ताव पेश किया था. जिसके बाद से इन सभी कार्यों पर तेजी से काम किया जा रहा है.
Share your comments