1. Home
  2. ख़बरें

महिलाओं के लिए लॉन्च हुआ e-Business Portal, घर बैठे शुरू करें अपना जबरदस्त कारोबार

महिला आर्थिक विकास महामंडल ने महिला किसानों और उद्यमियों के लिए अपना ई-बिजनेस पोर्टल लॉन्च किया है. जो महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बना रहा है और उन्हें स्थायी आजीविका तक पहुंचने में सक्षम बना रहा है.

रुक्मणी चौरसिया

देश की महिलाओं को सशक्त (Women Empowerment) बनाने के लिए एक जबरदस्त पहल की गयी है. बीते कुछ समय से महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से बढ़ावा (Economic and Social Boost) देने के लिए सरकारों द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसे में महिला आर्थिक विकास महामंडल (Women's Economic Development Corporation) ने भी महिलाओं को बिज़नेस में लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

महिलाओं के लिए लॉन्च हुआ ई-बिजनेस पोर्टल (E-business portal launched for women)

दरअसल, महिला आर्थिक विकास महामंडल (MAVIM) ने महिला किसानों और उद्यमियों के लिए अपना ई-बिजनेस पोर्टल (e-Business Portal) लॉन्च किया है. MAVIM का ई-बिजनेस पोर्टल एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस (Online Marketplace for Women) है जिसे इसके टेक्नोलॉजी पार्टनर ESDS सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस द्वारा बनाया गया है.

महिलाओं को व्यापार में मिलेगा बढ़ावा (Boost of Women in Business)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई-बिजनेस पोर्टल (e- Business Portal) महिलाओं को अपने उत्पादों को बड़े दर्शकों को दिखाने और बेचने और व्यापार के अवसरों को बढ़ाने में सक्षम बनाता है.

यह पोर्टल विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों के लिए तकनीकी रूप से एक बाज़ार (Technology for Business Activities) है, जिसमें व्यापार के लिए खरीदार और आपूर्तिकर्ता इको-सिस्टम (Supplier Eco-system) दोनों शामिल हैं.

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने स्वयं सहायता समूहों (Self Help Group) के माध्यम से विभिन्न महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को लागू करने के लिए 20 जनवरी, 2003 को एमएवीआईएम को एक नोडल एजेंसी घोषित किया था.

आर्थिक और सामाजिक रूप से महिलाएं बनेगी सशक्त (Women will become empowered economically and socially)

MAVIM महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है. यह महिलाओं के लिए व्यापार के अवसर और संभावनाएं पैदा (Creating business opportunities and prospects for women) करने और मानव पूंजी में निवेश करने और महिलाओं की क्षमता निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही यह महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बना रहा है और उन्हें स्थायी आजीविका तक पहुंचने में सक्षम बना रहा है.

इसका उद्देश्य आत्मविश्वास और स्वतंत्रता के साथ महिलाओं की समग्र क्षमताओं को बढ़ाना (Enhancing the Overall Capabilities of Women) है. साथ ही महिलाओं के उद्यमशीलता विकास को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसरों (Employment Opportunities) और बाजार संबंधों को सिंक्रनाइज़ करना है.

1.5 मिलियन महिलाएं की अगुवाही (Leading 1.5 million women)

इसके अलावा, समान अवसरों, समृद्धि और शासन (Equal opportunities, Prosperity and Governance) में भागीदारी के लिए महिलाओं के अधिकारों की सुविधा प्रदान करना और सतत विकास के लिए आगे बढ़ने के तरीके के रूप में SHG के लिए जमीनी संस्थानों का निर्माण करना है.

बता दें कि 1.5 मिलियन महिलाएं विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से संगठित और एमएवीआईएम (MAVIM ) से जुड़ी हैं.

English Summary: E-business portal launched for women, will start its tremendous business from home Published on: 03 April 2022, 11:25 AM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News