देश में दुर्गा पूजा की तैयारियां चल रही हैं. नवरात्र में कई जगहों पर पंडाल लगाकर माता दुर्गा की पूजा की जाती है. तो कहीं डांडिया खेल कर नवरात्र की रौनक बढ़ाई जाती है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर रामलीला के जरिए लोगों को भगवान राम का संदेश दिया जाता है.
दुर्गा पूजा पंडाल की स्पेशल थीम
देश के कुछ हिस्सों खासकर की बंगाल में दुर्गा पूजा का भव्य पंड़ाल जगह-जगह लगाया जाता है. खास बात यह कि हर साल कोई न कोई नई थीम में दुर्गा मां का पंडाल लगाया जाता है. कोलकाता के श्यामबाजार क्षेत्र में इस बार दुर्गा मां का पंडाल डॉग स्क्वॉड की थीम पर बनाया गया. खास बात यह कि पुलिस की डॉग स्क्वॉड टीम इसके उद्घाटन के लिए खुद वहां पहुंची.
डांडिया
नवरात्र में गुजरात और महाराष्ट्र में डांडिया व गरबा का आयोजन किया जा रहा है. माता रानी की भव्य आरती व पूजा के बाद डांडिया व गरबा खेला जाता है. इसके अलावा राजधानी में भी डांडिया नाइट्स के लिए आयोजन किया जा रहा है. जहां लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.
रामलीला
नवरात्र के शुभ अवसर पर रामायण की गाथा रामलीला के आयोजन के तौर पर दिखाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री राम ने रावण के वध से पहले दुर्गा माता की पूजा अराधना की थी, जिसके बाद 10वें दिन रावण का वध कर दिया. दिल्ली के रामलीला मैदान में रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है. रामलीला देखने लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. इसके साथ ही और बहुत सी जगहों पर आपको यह तस्वीरें देखने को मिलेंगी.
यह भी पढ़ें : Navratri Special: नवरात्रि के नौ दिनों का महत्व क्या है? भक्तजनों के लिए विशेष डाइट चार्ट
बाजार में रौनक
इस त्योहारी सीजन बाजार सजे हुए हैं. बाजार में अलग ही रौनक देखने को मिल रही है. लोग भी खरीददारी के बाजार में पहुंच रहे हैं. जहां पर नवरात्रि की पूजा सामग्री से लेकर नए कपड़े, रामलीला के खिलोने मिल रहे हैं. इसके अलावा लोगों की भीड़ सर्फारा बाजार में देखने को मिल रही है. साथ विदेशी लोग नवरात्रि में डांडिया खेलने व दुर्गा पूजा का पंडाल देखने को पहुंच रहे हैं.
Share your comments