1. Home
  2. ख़बरें

यूरिया की किल्लत ने बढ़ाई किसानों की चिंता, मक्के और गेहूं की फसल हो रही प्रभावित

बिहार राज्य के किसानों को यूरिया की कमी हो रही है, जिससे उन्हें फसलों की चिंता सताने लगी है. ऐसे में किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया है. किसानों को यूरिया की कमी को दूर करने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है.

स्वाति राव
Urea Deficiency
Urea Deficiency

बिहार के मधेपुरा (Madhepura Of Bihar)  के किसानों को यूरिया की कमी होने की वजह से इन दिनों काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. जी हाँ बिहार जिले के मधेपुरा में किसानों ने इन दिनों अपने खेत में  गेर्हूँ एवं मक्के की फसल (Wheat And Maize Crops ) की बुवाई कर रखी है

लेकिन यूरिया खाद की कमी (Shortage Of Urea Fertilizer) होने की वजह से फसलें काफी प्रभावित हो रही हैं. इसके साथ ही किसानों को फसलों की चिंता भी सताने लगी है. किसान खाद बीज केन्द्रों पर जाकर खाद की खरीद ऊँचे दामों में (Fertilizer Purchase At High Prices ) कर रहे है.

खाद की कमी से किसानों को हो रही परेशानी (Farmers are Facing Problems due to Shortage of Fertilizers)

प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की किल्लत से किसानों की खाद – बीज केंद्र की दुकानों पर भीड़ पे भीड़ जमा हो रही है. किसानों को फसलों के बर्बाद होने की चिंता की वजह से खाद बीज केन्द्रों पर सुबह से ही  लम्बी लाइन में  खड़ा होना पड़ रहा है. यूरिया की भरी किल्लत की वजह से कई गुस्साए किसानों ने  जिले में  हंगामा भी कर दिया है. हंगामे की सूचना पर जिले के अधिकारी ने इस बात की सूचना  दी कि राज्य में अब तक 40 बोरी यूरिया वितरण हो चुकी है.

इसे पढ़ें- खुशखबरी: किसानों को नहीं होगी खाद की कमी, जमकर करें खेती

किसानों का क्या है कहना (What The Farmers Have To Say)

बिहार के मधेपुरा के किसानों का कहना है कि हमारी परेशानियों को  राज्य सरकार नहीं देख रही है. हम सभी  को खाद की कमी होने की वजह से फसलों से नुकन झेलना पड़ रहा है. केंद्र पर भी खाद ऊँची कीमत में उपलब्ध हो रही है. पास के दुकानदार भी यूरिया देने से इंकार कर देते हैं. हम सभी ने जिले के विभाग में इस बात की शिकायत की, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई.

English Summary: Due to shortage of urea, farmers are worried, maize and wheat crops are getting affected. Published on: 04 March 2022, 05:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News