1. Home
  2. ख़बरें

राष्ट्रीय प्राथमिकता के आधार पर अत्याधुनिक कृषि अनुसंधान क्षेत्र में कृषि वैज्ञानिक करें उत्कृष्ट कार्य: डॉ. पी. के. घोष

01 जुलाई 2024 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में तीन दिवसीय संस्थान अनुसंधान परिषद की बैठक आयोजित की गई है. जहां यांत्रिकीकरण के माध्यम से किसानों के लागत मूल्य कम करने पर जोर दिया.

KJ Staff
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में तीन दिवसीय संस्थान अनुसंधान परिषद की बैठक का शुभारंभ
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में तीन दिवसीय संस्थान अनुसंधान परिषद की बैठक का शुभारंभ

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 01 जुलाई 2024 को तीन दिवसीय संस्थान अनुसंधान परिषद की बैठक का शुभारंभ हुआ. संस्थान के निदेशक डॉ. अनूप दास की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की जा रही है. इस अवसर पर डॉ. पी. के. घोष, संस्थापक निदेशक एवं कुलपति, भा.कृ.अनु.प. – राष्ट्रीय जैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान, रायपुर, छत्तीसगढ़ बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

डॉ. घोष ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए सुझाव दिया कि प्रत्येक वैज्ञानिक 4-5 परियोजनाओं में ही कार्य करें, जिससे उनके कार्यों की उत्पादकता बनी रहेगी. उन्होंने कार्यक्षमता बढ़ाने तथा टीम की भावना से कार्य करते हुए बहु-विषयक अनुसंधान कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अपने कार्यों का प्राथमिकीकरण करने के बाद ही उसका निष्पादन करें. उन्होंने यांत्रिकीकरण के माध्यम से किसानों के लागत मूल्य कम करने पर जोर दिया. 

इससे पूर्व, डॉ. अनूप दास ने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने संस्थान द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं का मूल्यांकन किया एवं इसमें सुधार हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उन्होंने अत्याधुनिक तकनीकों पर बल देते हुए युवा वैज्ञानिकों से नये महत्वपूर्ण अनुसंधान कार्य करने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने किसानों तक कृषि तकनीकों को पहुंचाने के लिए संस्थान द्वारा चलाए जा रहे प्रसार कार्यों की जानकारी भी दी.

इस बैठक में लगभग 100 परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी और प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी तथा नए शामिल किए जाने वाले परियोजनाओं पर रणनीति बनाई जाएगी. बैठक के दौरान पटना मुख्यालय, रांची, बक्सर और रामगढ़ केन्द्रों के विभागाध्यक्ष एवं कुल 60 से अधिक वैज्ञानिकगण उपस्थित थे.

English Summary: Dr PK Ghosh says Agricultural scientists should do excellent work in cutting edge agricultural research field ICAR Patna latest news Published on: 02 July 2024, 06:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News