अक्सर अच्छे वैज्ञानिक अपनी पढाई पूरी करने के बाद ऐसे देशों में जाकर अपनी सेवाए देते हैं, जहा पर उनको अच्छा वेतन मिलता है. लेकिन डॉ. महेंद्र पाल एक ऐसा नाम है जिन्होंने देश के पशुपालन क्षेत्र को अपनी सेवाए दी हैं. डॉ. महेंद्रपाल को देश में और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय काम करने की वजह से उनको अन्तर्राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है. उनको यह पुरुस्कार “ इंटरनेशनल अचीवमेंट अवार्ड” के रूप में छठे अकादमिक ब्रिलियंस अवार्ड्स सेरेमनी के दौरान दिया गया.
यह कार्यक्रम नॉएडा के ईईई, सीआरसी में आयोजित किया गया. यह डॉ. महेंद्रपाल के 47 सालों की सेवा का फल है जो उनको मिला है. डॉ. महेंद्र पाल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक जाना-माना नाम है. उन्होंने देश के लिए काफी काम किया है. प्रोफे. महेद्रपाल में ने बीवीएससी, एएच., एमवीपीएच., पीएचडी. और डी. एससी. की शिक्षा क्रमश: 1969, 1975, 1981 और 2008 में किया. उनकी उपलब्धि के कारण अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई बार उनकी बायोग्राफी जाने-माने प्रकाशित हो चुकी है. उनके राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 575 से अधिक रिसर्च पेपर पब्लिश हो चुके हैं. प्रोफ. महेंद्र पाल पहले ऐसे भारतीय वैज्ञानिक है जिन्होंने जेएसपीएस, जापान के साथ विजिटिंग वैज्ञानिक के तौर पर काम किया. कृषि जागरण परिवार को हर्ष हो रहा है कि डॉ. महेंद्रपाल कृषि जागरण परिवार का हिस्सा है. इस सम्मान के लिए कृषि जागरण डॉ. पाल को तहेदिल से मुबारकबाद देता हैं और कृषि जागरण परिवार आशा करता है कि उनको और अधिक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान मिले.
Share your comments