कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में फार्मर प्रोडयुसर कंपनी व चंबल माता अग्रणी कृषक प्रोड्युसर कंपनी व उद्यानिकी विभाग के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विशेष बैठक आयोजित की गई. फार्मर प्रोडयुसर कंपनी मालवा फ्रेश के अध्यक्ष हरीराम शाहजी से मुलाकात कर चर्चा की गई है. चर्चा के अन्तर्गत कलेक्टर को हरीराम शाहजी द्वारा म.प्र. में फार्मर प्रोडयुसर कंपनी की समस्याओं को अवगत कराया गया है एवं कलेक्टर द्वारा उनकी समस्याओ व सुझाव पर निराकरण कराने हेतु शासन को अवगत कराने का आश्वसन दिया है. मन्दसौर जिले में चंबल माता अग्रणी कृषक प्रोड्युसर कंपनी रजिस्टर्ड है. वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा फार्मर प्रोड्युसर कंपनियों के लिये विभिन्न प्रकार की घोषणाएं की गई है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर मन्दसौर जिले में फार्मर प्रोडयुसर कंपनियों के माध्यम से उद्यानिकी फसलों के उत्पाद का उचित मुल्य मिल सकें इस हेतु फार्मर प्रोडयुसर कंपनी को बढावा देने हेतु प्रोत्साहित किया जाना है. फार्मर प्रोड्युसर कंपनियों के द्वारा निम्नानुसार गतिविधियां करना प्रस्तातिव है.
उद्यानिकी फसलों का फसल बार क्लस्टर बनाया जाए. मंदसौर जिले में संतरा बहुतायत से होता है, अत: समूह में ग्रेडिंग पॅकिंग की व्यव्सथा करें. संतरे की पैकिंग व वैक्सीनेशन पर ध्यान दें, जिससे उसकी Selfsite बढ सके.Eight lane से संबंधित Delhi- Bombay रुट के कृषको को ट्रेक करें ताकि वे इन शहरो की मंडियो को अपनी फसलें बेच सकें. ग्रामीण क्षेत्रों में FPO का गठन करें तथा युवा व पढ़ें लिखे युवको को उसमें सम्मिलित करे जिससे वे किसानों के पास अधिक ऊर्जा के साथ कार्य कर सके. किसान यदि अपनी फसल का स्वयं विपणन करना चाहें तो वे अपना एक ब्राण्ड तैयार करें अन्यथा किसी अन्य ब्रांड के साथ जुड़कर अपनी फसल की मार्केटिंग करें, जिससे कृषक अपनी उपज की अच्छी कीमत प्राप्त कर कृषको को फसलों के भण्डारण व प्रोसेसिंग हेतु प्रोत्साहित करें जिससे क्षेत्र में रोजगार की संभावना बढेगी.
ये खबर भी पढ़े: चाय में शामिल करें यह मामूली चीजें, बढ़ेगी आपकी इम्यूनिटी और रहेंगे फिट
Share your comments