कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्रामोत्थान विद्यापीठ के तत्वाधान में डेसी (डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स) के प्रतिभागियों को उनके पाठयक्रम पूर्ण करने के उपलक्ष में प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. कार्यक्रम में डेसी के प्रतिभागियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुये संगरिया के विधायक अभिमन्यू पूनिया ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये. अपने उद्बोद्धन में अभिमन्यू पूनिया ने कहा कि खेती में किसानों के योगदान के साथ-साथ आपका भी योगदान सराहनीय है.
कृषि आदान विक्रेता के रुप में आपका दायित्व बनता है. आप किसान व खेती के हित को सर्वोपरी रखते हुये किसानों को उत्तम गुणवत्ता का सही कृषि आदान उपलब्ध करावें. केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार ने अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किसानों के लिये प्रदान की जा रही सेवाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला.
ज्ञात हो डेसी के 40 प्रतिभागियों का यह बैच 2022-23 में संचालित हुआ तदुपरान्त इनकी एक परीक्षा का आयोजन मैनेज हैदराबाद द्वारा किया गया. जिसमें सभी प्रतिभागी उतीर्ण घोषित किये गये. परीक्षा में सर्वोतम अंक पाकर स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त करने वाले क्रमशः धर्मेन्द्र पारीक, नितिन गर्ग व भूपेन्द्र कुमार पारीक थे.
उक्त पाठयक्रम के फैसिलीटेटर डूंगरमल डाल ने सभी प्रतिभागियों को सफलता प्राप्त करने पर शुभकामनाएं ज्ञापित की. कार्यक्रम में केंद्र के समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही.
Share your comments