साइक्लोन सितरांग पूर्व-मध्य, उससे सटे पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की तरफ बादलों-तेज हवाओं के साथ आगे बढ़ रहा है. ये चक्रवात कई राज्यों में त्योहारों का रंग फीका कर सकता है. साइक्लोन के प्रभाव से पश्चिम बंगाल और ओडिसा में आज दोपहर 3 बजे से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. आइएमडी की चेतावनी पर पश्चिम बंगाल सरकार और ओडिसा सरकार ने कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. तूफान कल सुबह तक तटीय क्षेत्रों में भारी नुकसान कर सकता है. चक्रवात से भारी बारिश और भुस्खलन होने की संभावनाएं हैं.
चक्रवाती तूफान की वजह से बंगाल और ओडिसा के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश होगी. आईएमडी ने तूफान की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय मछुआरों को आने वाले दिनों में मध्य बंगाल की खाड़ी और गहरे समुद्र क्षेत्र में न जाने की सलाह दी है. मछुआरों और यात्रियों को 24-27 अक्टूबर के बीच ओडिसा तट और पश्चिम-मध्य, उत्तरी बंगाल की खाड़ी में भी जाने की चेतावनी दी गई है.
बंगाल-ओडिशा में शुरू हुई भीषण बारिश
उत्तरी 24 परगना और दक्षिणी परगना, मेदिनीपुर, नदिया सहित कई जिलों में 3 बजे से भारी बारिश हो रही है. कल तक तूफान के हावड़ा-कोलकाता पहुंचने की संभावना है. इसके साथ ही ओडिशा मे पुरी, जगतसिंहपुर, बालेश्वर मयुरभंज, जाजपुर, कटक, केंद्रपाड़ा के ऊपर घनघोर बादलों के साथ बिजली कड़क रही है.
अभी शुरुआत, तेज हवाओं के साथ बढ़ेगा बारिश का प्रपात
आईएमडी के बुलेटिन के अनुसा उत्तरी 24 परगना और दक्षिणी परगना जिलों में 60-70 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तेज हवाएं चल रही हैं. कल तक बंगाल और ओडिशा में हवाओं की रफ्तार 100-120 किलोमीटर प्रतिघंटा होने का अनुमान है.
ये भी पढ़े: तूफान से तहस-नहस होता सुंदरवन
बंगाल में तूफान से हो सकते हैं गंभीर हालात, एनडीआरएफ अलर्ट
आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले समय में सितरांग से ओडिशा और बंगाल में गंभीर हालात बन सकते हैं. पश्चिम बंगाल सहित पूर्वी बंगाल के लिए अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण होने वाले हैं. यहां के तटीय जिलों में भूस्खलन के साथ भारी बारिश ने दस्तक दे दी है. सुंदरवन कोस्टल पोलिस माइक पर अलर्ट कैंपेन चला रही है. मछुआरों और स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. गंभीर स्थितियों से निपटने के लिए राज्य में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.
Share your comments