1. Home
  2. ख़बरें

फसल की गिरदावरी और खेत की निगरानी इस एक App से खुद कर सकेंगे किसान, जानें कैसे

Raj Kisan Girdawari App: किसानों के लिए राजस्थान सरकार ने एक बेहतरीन ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से किसान खुद अपने आप अपनी फसल की गिरदावरी और खेत की निगरानी सरलता से कर सकेंगे. यहां जानें ऐप से जुड़ी पूरी डिटेल-

लोकेश निरवाल
राजस्‍थान में किसानों के लिए लॉन्‍च किया एप (Image Source: Shutterstock)
राजस्‍थान में किसानों के लिए लॉन्‍च किया एप (Image Source: Shutterstock)

Raj Kisan Girdawari App: किसान अच्छी पैदावार के लिए खेत व अपनी फसल का निरीक्षण कृषि वैज्ञानिकों से समय-समय पर करवाते रहते हैं, जिसके लिए उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र या फिर कृषि विभाग के चक्कर काटने पड़ते हैं. किसानों की इसी परेशानी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने एक नई पहल की शुरूआत की है. दरअसल, राज्य सरकार की तरफ से किसानों के लिए एक बेहतरीन ऐप लॉन्च किया गया है, जो खेती की निगरानी ही नहीं बल्कि इंस्पेक्शन (निरीक्षण) भी करेगा.

बता दें कि जिस कृषि ऐप की हम बात कर रहे हैं, वह 'राज किसान गिरदावरी ऐप'/ Raj Kisan Girdawari App है. ऐसे में आइए इस ऐप के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.

क्या है राज किसान गिरदावरी ऐप?

यह एक कृषि ऐप है, जो किसानों की मदद के लिए तैयार किया गया है. इस ऐप की मदद से किसान किसी भी समय अपने खेत की निरीक्षण और दिन व रात के समय सरलता से खेत की निगरानी भी कर सकते हैं. ताकि किसी भी तरह के जंगली जानवर फसल को नुकसान न पहुंचा सके. इसके अलावा किसान इस ऐप से ऑनलाइन गिरदावरी भी कर सकते हैं.

राज किसान गिरदावरी ऐप की सारी प्रक्रिया

राज किसान गिरदावरी ऐप को शुरू करने के लिए आपको अपना आधार नंबर डालकर लॉगिन करना होगा. फिर फसल विवरण जोड़ें पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके समक्ष आधार से जुड़े खाता और खाते खोजने का ऑप्शन होगा. जहां आपको खाते खोजने पर क्लिक कर आगे बढ़ना है. इसके बाद किसान को जिला, तहसील और गांव चुनना होगा. ताकि वह इस ऐप का सही से इस्तेमाल कर सके.

फिर किसान को खेत का नंबर दर्ज कर कैलिब्रेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप कैलिब्रेट पर क्लिक करेंगे आपके समक्ष गिरदावरी सीजन और फसल चयन की प्रक्रिया खुल जाएगा. जहां आपको अपनी फसल की साफ फोटो अपलोड करनी होगी और खेत का क्षेत्रफल हेक्टेयर में दर्ज करना होगा.

इसके अलावा किसान को यह भी बताया होगा कि उसके खेत में फलदार पेड़ों की संख्या क्या है और फसल सिंचित या फिर असिंचित, सिंचाई का मुख्य स्रोत क्या-क्या है.

ऐसे करें गिरदावरी सबमिट?

किसान इस ऐप के माध्यम से गिरदावरी सबमिट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें प्रिंट प्रिव्यू के विकल्प पर क्लिक कर अंत में सबमिट कर देना है. इस तरह से किसान की गिरदावरी सबमिट हो जाएगी और रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कि किसान के यह पूरी प्रक्रिया उसी खेत में खड़े रहकर करनी होगी,जिस खेत की गिरदावरी किसान को करवानी है.

English Summary: Crop Girdawari and farm monitoring will be done through Raj Kisan Girdawari App latest news update Published on: 31 August 2024, 11:30 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News