1. Home
  2. ख़बरें

मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के तहत गो-पालकों को किया गया पुरस्कृत, इस गाय को मिला पहला स्थान

देश-प्रदेश की मूल और उन्नत नस्ल की दुधारु गायों के विजेता पालकों को मध्य प्रदेश सरकार ने पुरस्कृत किया है. पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने वाले गो-पालक को 2 लाख रुपये देकर पुरस्कृत किया.

अनामिका प्रीतम
Chief Minister's Animal Husbandry Development Scheme
Chief Minister's Animal Husbandry Development Scheme

मध्य प्रदेश सरकार पशुपालक किसानों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना चलाती है. इस योजना से राज्य के कई पशुपालकों को लाभ मिला है. इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के तहत राज्य के पशुपालकों को पुरस्कृत किया गया है.

मूल गो-वंशीय नस्ल की गायों की प्रतियोगिता का आयोजन

राज्य के बड़वानी जिले के ग्राम धाबाबावड़ी के भीमा नायक प्रेरणा केन्द्र में मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना में गो-पालकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरित किये गये. बता दें कि इस कार्यक्रम में दुधारू गायों के लिए अलग-अलग श्रेणी में प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था. सभी प्रतियोगिता में विजयी रहे पशुपालकों को खुद राज्य के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने पुरस्कृत किया.

पहला स्थान पाने वाले गो-पालक को मिला 2 लाख रुपये

इस कार्यक्रम में मूल गो-वंशीय नस्ल की गायों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल मालवी नस्ल की गाय द्वारा प्रतिदिन औसत 14.760 लीटर दूध देने पर गो-पालक शाजापुर निवासी आशीष शर्मा को 2 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार मंत्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा दिया गया.

दूसरे स्थान पर भी मालवी नस्ल की गाय का बोलबाला रहा. दूसरे स्थान पाने वाली मालवी नस्ल की गाय द्वारा 12.882 लीटर दूध देने पर गो-पालक बांदरबेला और बड़नगर निवासी घनश्याम प्रजापत को एक लाख रुपये का द्वितीय पुरस्कार दिया गया.

तीसरे स्थान पर निमाड़ी नस्ल की गाय ने बाजी मारी. इस गाय द्वारा प्रतिदिन औसत 11.96 लीटर दूध देने पर गो-पालक पटलावद और धरमपुरी निवासी दीपक वर्मा को 50 हजार रुपये का तृतीय पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं प्रतीक-चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया.

भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों की प्रतियोगिता का आयोजन

इस कार्यक्रम में भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में शामिल गिर नस्ल की गाय द्वारा प्रतिदिन औसत 25.21 लीटर दुग्ध उत्पादन करने पर नयागांव जिला छतरपुर निवासी गो-पालक राजमणी यादव को 2 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार दिया गया.

इसके बाद दूसरे स्थान पर भी  गिर नस्ल की गाय द्वारा प्रतिदिन औसत 22.45 लीटर दुग्ध उत्पादन पर ग्वालटोली जिला नीमच के गोपालक नीलू मुरारी दीवान को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया.

ये भी पढ़ें- गिर गाय का पालन कर कमाएं भारी मुनाफा, दूध 70 और Ghee बिक रहा है 2000 रुपए/किलो तक

इसके साथ ही साहीवाल नस्ल की गाय द्वारा प्रतिदिन औसत 20.99 लीटर दुग्ध उत्पादन करने पर कथुरा बेढ़न जिला सिंगरौली निवासी गो-पालक रावेन्द्र कुमार पाण्डे को तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये दिया गया.

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पशुपालन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश की मूल नस्ल की गाय- मालवी, निमाड़ी और केनकथा के साथ भारतीय उन्नत नस्ल के गो-पालन को बढ़ावा देने के लिये एक से 15 फरवरी तक प्रतियोगिताएं की गई थी. इसी प्रतियोगिता में जिते विजेताओं को पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा पुरस्कृत किया गया है.

English Summary: Cow herders were rewarded under Chief Minister's Animal Husbandry Development Scheme, this cow got the first position Published on: 30 May 2023, 12:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News