1. Home
  2. ख़बरें

मुफ्त में होगा कोविड-19 का इलाज, ऐसे चेक करें आपका योजना में नाम है या नहीं !

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus ) का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना वायरस का इलाज भी वर्तमान में बहुर महंगा है. परिणामस्वरूप कोविड-19 (COVID-19) महामारी के मद्देनजर केंद्र सरकार अपनी खास योजना आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) के अंतर्गत देश में अस्पतालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के अंतर्गत हर परिवार को वार्षिक 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज मिलता है. इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थियों को ई-कार्ड दिया जाता है

विवेक कुमार राय
covid-19

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus ) का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना वायरस का इलाज भी वर्तमान  में बहुर महंगा है. परिणामस्वरूप कोविड-19 (COVID-19) महामारी के मद्देनजर केंद्र सरकार अपनी खास योजना आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat)  के अंतर्गत देश में अस्पतालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के अंतर्गत हर परिवार को वार्षिक 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज मिलता है. इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थियों को ई-कार्ड दिया जाता है. जिसका  इस्तेमाल करके कैशलेस सेवाएं आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं. केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ आप तभी ले पाएंगे जब आयुष्मान भारत योजना में आपके परिवार के सदस्यों का नाम रजिस्टर होगा.

 अगर आप यह जांच  करना चाहते हैं कि इस योजना में आप रजिस्टर हैं या नहीं तो ऐसे कर सकते हैं जांच –

Heart

आयुष्मान भारत योजना अपना नाम कैसे चेक करें?

  • आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम चेक करने के लिए सर्वप्रथम https://www.pmjay.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं.

  • पेज खुलने के बाद ऊपर दाहिने की तरफ एक लिंक नजर आएगा. यह लिंक Am I Eligible का होगा. अब इस लिंक पर क्लिक करें.

  • लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपकी कुछ निजी जानकारियां मांगी जाएंगी.

  • यहां अपने मोबाइल नंबर के साथ आपको एक कैप्चा कोड भरना होगा.

  • ये जानकारियां देने के बाद आप OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा. यह OTP भरने के बाद आप सबमिट पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आप अपना राज्य चुनेंगे.

ये खबर भी पढ़ें: मिशन मोदीः अगले पांच साल में जैविक प्रदेश होगा लद्दाख, सेना की मदद से शुरू होगा ग्रीनहाउस प्रोजेक्ट

Medician
  • इसके बाद आपको कुछ कैटेगरी नजर आएंगी. आप वह कैटेगरी चुनिए जिसमें आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं.

  • इसमें नाम, HHD नंबर, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के ऑप्शन होंगे.

  • इनमें से किसी एक पर क्लिक करेंगे तो आपके यह पता चल जाएगा कि आप आयुष्मान भारत योजना में शामिल हैं या नहीं.

आयुष्मान भारत योजना की जानकारी पाने के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल

इसके अलावा आप 14555 और 1800-111-565 नंबर डायल करके आप यह पता कर सकतें हैं कि आपका या आपके परिवार का आयुष्मान भारत योजना में नाम है या नहीं, आप लाभ लेने के पात्र हैं या नहीं आदि की भी जानकारी ली जा सकती है.

English Summary: Covid-19 will be treated for free, check whether your plan has a name or not! Published on: 08 July 2020, 11:48 AM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News