1. Home
  2. ख़बरें

President Election 2022 Result Live Updates: कौन बनेगा देश का अगला राष्‍ट्रपति? द्रौपदी मुर्मू के गांव में जश्‍न की तैयारी

आज राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम घोषित होने जा रहे हैं. 11 बजे से शुरू हो रही है मतगणना, देश को मिलेगा 15वां राष्ट्रपति...

निशा थापा
15th President of the country
15th President of the country

देश को आज नया राष्ट्रपति मिलने जा रहा है. 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले गए थे. बता दें कि आज सुबह 11 बजे से राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गणना हो गई है. एनडीए (NDA) की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया था, तो वहीं यूपीए (UPA) की तरफ से यशवंत सिन्हा मैदान में हैं.

आंकड़े देखें, तो द्रौपदी मुर्मू के लिए बहुमत जाता दिख रहा है. मुर्मू को एनडीए का साथ तो मिला है साथ में शिवसेना, जेएमएम और अकाली दल ने भी उनके साथ खड़े रहे. तो वहीं बीजेपी का दावा है कि द्रौपदी मुर्मू  के पक्ष में 65 फीसदी से अधिक वोट डाले गए हैं.

18 जुलाई को था चुनाव

18 जुलाई को देशभर के सभी निर्वाचित विधायकों और सांसदों ने संसद भवन और राज्य विधानसभाओं के 30 केंद्रों सहित 31 स्थानों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए मतदान किया था. कुल मिलाकर 99.12 फीसदी वोटिंग हुई थी, वहीं संसद में 728 मतदाताओं ने अपना वोट डाला. संसद भवन में कुल 98.91 प्रतिशत मतदान हुआ.

देश को मिलेगा 15वां राष्ट्रपति

भारत के लोकतंत्र के लिए आज एतिहासिक दिन है, क्योंकि देश को 15वें राष्ट्रपति के तौर पर नया राष्ट्रपति मिलने जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना तय है. अगर ऐसा होता है, तो वह देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनेंगी.

यह भी पढ़ें : Draupadi Murmu: गांव से निकलकर राष्ट्रपति पद के लिए लड़ी ये महिला, संघर्ष भरी है इनकी कहानी

25 जुलाई को है शपथ ग्रहण

आज देश राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद 25 जून को देश के नए राष्ट्रपति शपथ ग्रहण करेंगे. बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

English Summary: Counting begins for the 15th President of the country, preparations for celebration in the village of Draupadi Murmu Published on: 21 July 2022, 11:20 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News