1. Home
  2. ख़बरें

सीएम योगी ने किया UP-AGREES प्रोजेक्ट का शुभारंभ, किसानों की बढ़ेगी आय, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘UP-AGREES’ प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी. उन्होंने उन्नाव में कैनपैक इंडिया प्लांट का वर्चुअल शिलान्यास भी किया. यह प्रोजेक्ट कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देगा, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

लोकेश निरवाल
CM Yogi launched UP-AGREES project
मुख्यमंत्री योगी ने किया UP-AGREES प्रोजेक्ट का शुभारंभ (Image Source: CM Office, GoUP)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड रूरल एंटरप्राइज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग’ (UP-AGREES) प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया. इस परियोजना का उद्देश्य प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाना और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित करना है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह प्रोजेक्ट किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना से कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों का समावेश होगा, जिससे किसानों की उपज में वृद्धि होगी और उन्हें अपने उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा.

कैनपैक इंडिया के ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का वर्चुअल शिलान्यास

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ/Chief Minister Yogi Adityanath ने उन्नाव जिले में कैनपैक इंडिया के ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भी वर्चुअल शिलान्यास किया. यह प्लांट प्रदेश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी और औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देगी.

किसानों की आय होगी दोगुनी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि UP-AGREES प्रोजेक्ट से प्रदेश के किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण, नई तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की सुविधा मिलेगी. इससे उनकी पैदावार बढ़ेगी और उनकी आय में वृद्धि होगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानों की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है और आने वाले वर्षों में यह प्रयास और तेज किया जाएगा.

ग्रामीण विकास को मिलेगा बढ़ावा

इस प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जाएगा. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी.

सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसानों, मजदूरों और युवाओं के हित में लगातार काम कर रही है. प्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना से लोगों को रोजगार मिलेगा और आर्थिक समृद्धि आएगी. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश को देश का सबसे बड़ा औद्योगिक हब बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है. यह परियोजना उत्तर प्रदेश के किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक बड़ा कदम है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और प्रदेश का विकास तेजी से आगे बढ़ेगा.

English Summary: CM Yogi launched UP-AGREES project farmers income will increase new employment opportunities in rural areas Published on: 29 January 2025, 10:47 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News