आज देश का आम बजट (Budget 2021-22) पेश हो रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट भाषण पढ़ रही हैं. देशभर को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना संकट काल में अर्थव्यवस्था की रुकी रफ्तार को फिर से बढ़ाने के लिए इस बजट पर हर किसी की निगाहें हैं. पिछला साल देश के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा है, इसलिए ये बजट ऐसे वक्त में आ रहा है, जब काफी संकट की घड़ी है. हालांकि, कोरोना संकट के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों को गैस, राशन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई.
इसी कड़ी में निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट 2021-22 किसानों के लिए बहुत खास होगा, क्योंकि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य जारी रहेगा. इसके लिए बजट 2021-22 में कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) में लाभ बढ़ाने के लिए कई बड़े ऐलान किए जाएंगे.
बजट 2021-22 की खास बातें
-
किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य जारी रहेगा.
-
किसानों को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है कि किसानों के लिए डेढ़ गुना ज्यादा MSP दी जाएगी.
-
दाल, गेंहू, धान समेत अन्य फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई.
-
गेहूं के लिए 62,802 करोड़ रुपए दिए गए
-
32 राज्यों में वन नेशन वन राशन कार्ड की व्यवस्था लागू
-
देश में 5 बड़े फिशिंग हब बनेंगे
-
E-NAM के लिए 1000 नई मंडियां
-
मंडियों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा
-
महिलाओं को सभी शिफ्ट में काम करने की इजाजत मिलेगी.
-
स्वामित्व योजना को लागू किया जाएगा.
-
सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल ऐलान किया. 75 साल से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन को अब टैक्स में राहत दी गई है. अब 75 साल से अधिक उम्र वालों कों ITR नहीं भरना होगा.
-
एग्रीकल्चर के क्रेडिट टारगेट को 16 लाख करोड़ तक किया जा रहा है.
-
राजकोषीय घाटा को 6.8 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है. इसके लिए सरकार को 80 हजार करोड़ की जरूरत होगी, जो अगले दो महीनों में बाजार से लिया जाएगा.
-
इस बार न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड PSLV-CS51 को लॉन्च किया जाएगा.
-
इसी साल दिसंबर में गगनयान मिशन का मानव रहित पहला लॉन्च होगा.
-
ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत एक टर्बियूनल बनाया जाएगा, जो कंपनियों के विवादों का जल्द निपटारा करेगा.
-
आगामी जनगणना पहली डिजिटल जनगणना होगी.
-
देश में करीब 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे. लेह में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाए जाने का ऐलान किया गया है.
-
ऑपरेशन ग्रीन स्कीम का ऐलान किया गया है, जिसमें कई फसलों को शामिल किया जाएगा और किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा.
-
उज्ज्वला योजना के तहत 1 करोड़ और लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा. अभी तक 8 करोड़ लोगों को ये मदद दी गई.
-
जम्मू-कश्मीर में भी गैस पाइपलाइन योजना की शुरुआत होगी.
-
पीएम आत्मनिर्भर योजना शुरू होगी. इसके लिए कुल 27.1 लाख करोड़ रुपए की मदद जारी की गई. ये सभी पांच मिनी बजट के समान थी.
-
नए बजट से महिलाओं को मजबूती मिलेगी.
-
आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया. इसके लिए 64180 करोड़ रुपए दिए गए हैं, तो वहीं स्वास्थ्य के बजट को बढ़ाया गया है.
-
इसके साथ ही सरकार की तरफ से WHO के स्थानीय मिशन को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया. इसके तहत शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा, जिसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.
-
इसके अलावा वित्त मंत्री ने मिशन पोषण 2.0 का ऐलान किया है.
-
कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपए का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 137 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है.
-
मेक इन इंडिया पर खास जोर दिया जाएगा.
-
साल 2030 तक के लिए राष्ट्रीय रेल योजना तैयार हो गई है. इसके लिए कुल 10 लाख करोड़ रुपए का बजट रेलवे को दिया गया है.
-
इसके अलावा मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है. इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपए की लागत लगाई जाएगी.
-
मेट्रो लाइट को लाने पर जोर दिया जा रहा है. कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का ऐलान किया गया है.
-
बिजली क्षेत्र के लिए सरकार की तरफ से 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक लागत की योजना लॉन्च की जा रही है. इसके द्वारा देशभर में बिजली से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम किया जाएगा.
-
सरकार द्वारा हाइड्रोजन प्लांट बनाने का भी ऐलान किया गया है. बिजली क्षेत्र में PPP मॉडल के तहत कई प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा.
Share your comments