प्रवासी नागरिकों को राशन आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार ने एक देश एक राशन कार्ड योजना का आरंभ किया था. जिसके तहत कम कीमत पर राशन मुहैया कराया जाता है. सभी राशन कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो, इसलिए बिहार सरकार ने राशन कार्ड के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं.
साइबर कैफे पर लगी राशन कार्ड धारकों की भीड़ (Crowd of ration card holders at cyber Cafe)
ऐसे में इन दिनों प्रखंड के साइबर कैफे में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने को लेकर भीड़ लगी है. कुछ दिनों पहले तक आवेदक आधार कार्ड, बैंक की पासबुक व पहचान पत्र संलग्न कर आवेदन ऑनलाइन करा देते थे, लेकिन, अब साइबर कैफे वाले आवेदकों से उक्त दस्तावेजों के अलावा जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र की भी मांग कर रहे हैं. दरअसल सरकार ने आवेदन करने के लिए 3 कॉलम बढ़ा दिया है. ऐसे में उनका कहना है कि आवेदन में इन तीनों प्रमाण पत्र का कॉलम बढ़ा दिया गया है, तो बिना इसके आवेदन मान्य नहीं होगा. ऐसे में आवेदन निरस्त होने की भी आशंका है.
राशन कार्ड नियमों में हुआ बदलाव (Ration card Rules Changed)
राज्य सरकार के निर्देशानुसार रामपुर प्रखंड के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने दो दिन पूर्व तक राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन साइबर कैफे से कराया है. उस समय आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन अब साइबर कैफे वाले उक्त प्रमाण पत्रों की मांग कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में धारकों ने सरकार के प्रति नाराजगी दिखाते हुए कहा कि इस बारे में सरकार को पहले ही जानकारी दे देनी चाहिए थी, ताकि लोग प्रमाण पत्र बनवाकर समय से आवेदन कर सकें.
ये भी पढ़ें: CSC के जरिए राशन कार्ड में आसानी से कर सकेंगे बदलाव, जानिए कैसे?
प्रमाण पत्र बनवाने में लग रहा अतिरिक्त खर्च (Extra cost for getting the Certificate)
साइबर कैफे पर इक्कठा लोगों ने बताया कि हम लोगों ने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने आए हैं. साइबर कैफे वाले जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र मांग रहे हैं. इन दस्तावेजों के नहीं रहने पर आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है. वहीँ प्रमाण पत्र बनवाने पर अधिक खर्च लगने पर भी लोग परेशान हैं. पहले आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, पहचान पत्र अटैच कर आवेदन हो जाता था.
आवेदन नहीं होगा निरस्त (Application will not be canceled)
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के अनुसार, जिन लोगों ने पहले आवेदन किया है, उनका आवेदन निरस्त नहीं होगा. सभी के आवेदन निकलवाए जाएंगे, साथ ही जांच भी की जाएगी. जांच में जो आवेदक पात्र होंगे उनका राशन कार्ड बनाया जाएगा. अब जो भी व्यक्ति आवेदन करेंगे उसके साथ जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र जरूर संलग्न करें.
Share your comments