विद्यार्थियों के लिए त्योहारों का यह सीजन बेहद खास है. दरअसल इस समय बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई शिक्षा नीति के तहत यूनिवर्सिटी के इस सत्र से PHD कोर्स वर्क 1 साल तक का होगा.
जहां पहले इसकी अवधि 6 महीने की हुआ करती थी. इस बार PHD की फीस में भी बढ़ोतरी की गई है. जहां पहले विद्यार्थियों को कोर्स के लिए 25 हजार रुपए देने होते थे. वहीं अब उन्हें इसके लिए 50 हजार रुपए तक देने होंगे. इन सब के अलावा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने पीएचडी कोर्स में कुछ अहम बदलाव भी किए है. तो आइए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के PhD कोर्स में आवेदन की तिथि व अन्य जरूरी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
ऐसे होगा विद्यार्थियों का चयन (Such will be the selection of students)
इस बार यूजीसी नेट (UGC NET), नेट (जेआरएफ) (NET JRF), स्लेट, गेट, आईसीएआर नेट (जेआरएफ) और जीपेड क्वालिफाइड विद्यार्थी का चयन सीधे इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई है.
महत्वपूर्ण तिथि
Ph.d कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू हो गई है और वहीं इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2022 रखी गई है.
चेतावनी (Warning)
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे BU CET-2022 के लिए उपस्थित होने के लिए अपनी पात्रता की जांच करें. क्योंकि आयोजन संस्था आपकी पात्रता की पुष्टि नहीं करेगी. इसके बाद ही मूल प्रशंसा पत्र/दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग के समय आपकी पात्रता का सत्यापन किया जाएगा. प्रवेश के समय किसी भी घटना के लिए उम्मीदवार पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे.
Share your comments