देश में जितना क्रेज स्पोर्ट्स का है, उतना ही क्रेज स्पोर्ट्स बाइक का भी है. आजकल अधिकतर युवा स्पोर्ट्स बाइक के दिवाने हैं. वहीं, स्पोर्ट्स बाइक को खासा पसंद किया जाता है, जिसमें हीरो, बजाज, सुजुकी, यामाहा और टीवीएस जैसी प्रमुख कंपनियों की बाइक शामिल हैं.
मगर आज हम जिस बाइक की बात करने वाले हैं, वो हीरो एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बाइक है. यह एक ऐसी एंट्री लेवल स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक है, जो एकदम कम बजट में आने वाली है. जी हां, इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक पर बंपर ऑफर मिल रहा है, तो चलिए आपको इस ऑफर के बारे में बताते हैं.
हीरो एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बाइक पर ऑफर (Offers on Hero Xtreme Sports Bike)
आप हीरो एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बाइक खरीदते हैं, तो 80 हजार रुपए का खर्च करना होगा, लेकिन यहां बताए गए ऑफर के जरिए आप इस बाइक को महज 30 हजार रुपए में अपना बना सकते हैं.
दरअसल, सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट के टू-व्हीलर सेक्शन में इस बाइक को लिस्ट किया है. जहां इसकी कीमत महज 30 हजार रुपए तय की गई है.
हीरो एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बाइक के फीचर्स (Features of Hero Xtreme Sports Bike)
-
यह एक स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक है, जिसमें सिंगल सिलेंडर वाला 2 सीसी का इंजन दिया गया है.
-
यह इंजन एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है.
-
इंजन 82 पीएस की पावर और 13.5 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है.
-
इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.
-
कंपनी का दावा है कि यह बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
हीरो एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बाइक का मॉडल (Hero Xtreme Sports Bike Model)
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बाइक का मॉडल 2015 है. बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है. ये बाइक अब तक 19,355 किलोमीटर चल चुकी है. इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-09 आरटीओ में है. कंपनी इस बाइक को खरीदने पर 1 साल की वारंटी देगी. इसके साथ ही 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी दी जाएगी.
इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक, अगर इस बाइक को खरीदने के 7 दिनों के अंदर किसी तरह की खराबी आती है या आपको ना पसंद आती है, तो आप कंपनी में ये बाइक वापस कर सकते हैं. इसके बाद कंपनी बिना कोई कटौती किए आपका पूरा पैसा वापस कर देगी.
Share your comments