अगर आप कम बजट में बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपके लिए एक शानदार बाइक की जानकारी लेकर आए हैं. आप बजाज की Pulsar 135 LS को कम बजट में खरीद सकते हैं.
इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स हैं, साथ ही इसका लुक भी बेहतरीन है इसे कंपनी की तरफ से डिसकंटीन्यू किया जा चुका है. यह बाइक बीएस 4 इंजन के साथ आ रही है, तो आइए आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं.
बजाज पल्सर 135 एलएस की कीमत (Bajaj Pulsar 135 LS Price)
ग्राहक बजाज पल्सर 135 एलएस (Bajaj Pulsar 135 LS) को सिर्फ 26 हजार रुपए में खरीद सकते हैं. यह बाइक वेबसाइट बाइक्स 24 पर लिस्टेड है. इस वेबसाइट की जानकारी के मुताबिक, साल 2010 के इस मॉ़डल पर एक साल की वारंटी भी मिल रही है.
ये खबर भी पढ़ें: Bajaj Platina: सिर्फ 25 हजार रुपए में खरीदें बजाज प्लेटिना बाइक, इस शानदार ऑफर के बारे में जानिए
-
फर्स्ट ऑनर यह बाइक DL 03 आरटीओ में रजिस्टर्ड है.
-
इस बाइक का इंश्योरेंस खत्म हो चुका है.
-
सेलर द्वारा ओरिजनल आरसी दी जा रही है.
-
वेबसाइट पर आप खुद इस बाइक की कंडिशन चेक कर सकते हैं.
बजाज पल्सर 135 एलएस बाइक के फीचर्स (Features of Bajaj Pulsar 135 LS Bike)
इस बाइक का इंजन 9000 आरपीएम पर 13.56 पीएस जनरेट करता है, तो वहीं 7500 आरपीएम पर 11.4 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है. कंपनी ने दावा किया था कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 65 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है. इस बाइक में आगे की तरफ 240 एमएम का डिस्क दिया है.
इसके साथ ही पीछे की तरफ ड्रम सिस्टम लगा है. इसके अलावा बाइक में 134.6cc का इंजन दिया है, सात ही 17 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक की फोटो बाइक्स 24.कॉम पर पोस्ट की गई हैं. यहां बाइक को सभी एंगल से देखा जा सकता है.
Share your comments