1. Home
  2. कंपनी समाचार

Bajaj Company ने जारी की मोटरसाईकल की नई प्राइस लिस्ट, जल्द होंगे ये नए मॉडल्स भी लांच

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) देश की सबसे पुरानी वाहन कंपनियों (Vehicle Companies) में से एक है. इस कंपनी ने दोपहिया वाहन (Two Wheeler Vehicles) सेगमेंट से देश -विदेशों में काफी अच्छी पहचान कायम की है. वर्तमान समय में बजाज भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्यातक कंपनी बन गई है. जोकि 70 से ज्यादा देशों में अपनी गाड़ियां भेज रही है. बजाज की ऐसी कई मोटरसाइकिल है, जिनमें आपको हाई स्पीड (High Speed) के साथ -साथ अच्छा माइलेज (Good Milege) भी मिलेगा. तो आज हम आपको अपने इस लेख में बजाज की मौजूदा और लांच होने वाली मोटर साइकिलों की कीमतों (Price list) के बारे में बताएंगे.

मनीशा शर्मा
Bajaj bike

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) देश की सबसे पुरानी वाहन कंपनियों (Vehicle Companies) में से एक है. इस कंपनी ने दोपहिया वाहन (Two Wheeler Vehicles) सेगमेंट से देश -विदेशों में काफी अच्छी पहचान कायम की है. वर्तमान समय में बजाज भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्यातक कंपनी बन गई है. जोकि 70 से ज्यादा देशों में अपनी गाड़ियां भेज रही है. बजाज की ऐसी कई मोटरसाइकिल है, जिनमें आपको हाई स्पीड (High Speed) के साथ -साथ अच्छा माइलेज (Good Milege) भी मिलेगा. तो आज हम आपको अपने इस लेख में बजाज की मौजूदा और लांच होने वाली मोटर साइकिलों की कीमतों (Price list) के बारे में बताएंगे.

Bajaj की मौजूदा मोटर बाइकें जिनकी कीमत है 1 लाख रुपए से कम

  • बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150): 91,002 रुपए से शुरू

  • बजाज पल्सर 125 नियोन (Bajaj Pulsar 125 Neon) : 70,995 रुपए से शुरू

  • बजाज प्लेटिना 110 एच गियर (Bajaj Platina 110 H Gear) : 62,899 रुपए से शुरू

  • बजाज सीटी 100 (Bajaj City 100) : 43,994 रुपए से शुरू

ये खबर भी पढ़े: Hero Company ने जारी की मोटरसाइकिल और स्कूटर की नई Price list, जल्द ये नए मॉडल्स भी होंगे लांच

bike
  • बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) : 50,465 रुपए से शुरू

  • बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 (Bajaj Avenger Street 160) : 95,891 रुपए से शुरू

  • बजाज वी15 (Bajaj V15) : 65,405 रुपए से शुरू

  • बजाज डिस्कवर 125 (Bajaj Discover 125) : 57,165 रुपए से शुरू

  • बजाज डिस्कवर 110 (Bajaj Discover 110) : 53,273 रुपए से शुरू

bajaj

Bajaj की लॉन्च होने वाली बाइकें और उनकी अनुमानित कीमत:

  • बजाज एवेंजर 400 (Bajaj Avenger 400) : 1.50 लाख रुपए

  • बजाज पल्सर आरएस 400 (Bajaj Pulsar RS 400) : 1.70 लाख रुपए

  • बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220 (Bajaj Avenger Street 220) : 1.17 लाख रुपए

  • बजाज पल्सर 250 (Bajaj Pulsar 250) : 1.20 लाख रुपए

English Summary: Bajaj Company: Bajaj Company released new price list of motorcycle, these new models will also be launched soon Published on: 11 August 2020, 06:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News