1. Home
  2. ख़बरें

भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्तियां, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के पदों के लिए कई भर्तियां निकाली गई हैं. जिसका डाक विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. जिसमें दिल्ली पोस्टल सर्कल, झारखंड पोस्टल सर्कल और हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्कल में कुल 1735 पद उपलब्ध हैं.

मनीशा शर्मा

इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के पदों के लिए कई भर्तियां निकाली गई हैं. जिसका डाक विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. जिसमें  दिल्ली पोस्टल सर्कल, झारखंड पोस्टल सर्कल और हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्कल में कुल 1735 पद उपलब्ध हैं. इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट - www.appost.in पर 6 जून से 5 जुलाई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू करने की तिथि - 6 जून 2019

आवेदन की अंतिम तिथि - 5 जुलाई 2019

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की  तिथि - 13 जून 2019

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -12 जुलाई 2019

कुल पदों का  विवरण

ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) - 1735 पद

झारखंड सर्कल - 804 पद

एचपी सर्कल - 757 पद

दिल्ली सर्कल - 174 पद

मासिक वेतन (Monthly Salary)

टीआरसीए(TRCA) स्लैब में आवेदकों को 4 घंटे प्रति लेवल 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए दी जाएगी

बीपीएम12,000 रुपए प्रति माह

एबीपीएम या डाक सेवक - 12,000 रुपए प्रति माह


टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे प्रति लेवल 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए  दी जाएगी

 

बीपीएम - 14,500 रुपए प्रति माह

एबीपीएम या डाक सेवक - 12,000 रुपए प्रति माह

शैक्षिक योग्यता( Edu.Eligibility)

उम्मीदवारों को एक मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा आयोजित गणित और अंग्रेजी में उत्तीर्ण होने  के साथ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा ने  भी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन शुल्क ( Registeration Fee)

पुरुष -ओबीसी (OBC) ईडब्लूएस(EWS ) से संबंधित उम्मीदवारों को - 100 रुपए

महिला - एससी (SC ), एसटी(ST ), पीडब्ल्यूडी (PWD )उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.

आयु सीमा (Age limit)

उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है.

इंडिया पोस्ट भर्ती 2019 के लिए चयन प्रक्रिया( Selection Procedure)

उपर्युक्त सभी पदों के लिए आवेदकों का चयन  मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा.

इंडिया पोस्ट भर्ती 2019 के लिए आवेदन कैसे करें(How to apply)

आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा. जिसके बाद आपको रजिस्टर नंबर मिलेगा. फिर उन्हें आवश्यक शुल्क जमा करना होगा. याद रखें कि आवेदकों को पंजीकरण संख्या और अन्य विवरणों का उपयोग करके आवेदन करना होगा. इसके साथ ही आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपलोड की जाने वाली दस्तावेजों की आवश्यक स्कैन की गई फोटोकॉपी , नई फोटो और हस्ताक्षर आदि दस्तावेज तैयार रखने चाहिए.

पद सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://indiapostgdsonline.in/phase2/fee.aspx

इसकी अधिकारीरिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://www.appost.in/gdsonline/Home.aspx

English Summary: Bumper Recruitment, which was received in the Indian Postal Department, know the last date of application Published on: 07 June 2019, 05:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News