1. Home
  2. ख़बरें

युवाओं को मिलेंगी 60 लाख नई नौकरियां, 5G, ब्रॉडबैंड और e-Chip Passport को लेकर किए बड़े ऐलान

केंद्रीय व‍ित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी दिन मंगलवार को साल 2022-23 के ल‍िए बजट पेश क‍िया है. इस बजट में युवाओं के लिए खास तोहफा दिया है, तो वहीं कई और बड़े ऐळान किए हैं, तो आइए बजट 2022 की कुछ खास तोहफों पर प्रकाश डालते हैं.

स्वाति राव
Budget 2022
Budget 2022

केंद्रीय व‍ित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी दिन मंगलवार को साल 2022-23 के ल‍िए बजट पेश क‍िया है.  इस बजट में युवाओं के लिए खास तोहफा दिया है, तो वहीं कई और बड़े ऐळान किए हैं, तो आइए बजट 2022 की कुछ खास तोहफों पर प्रकाश डालते हैं. 

60 लाख नई नौकरियों का हुआ ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी को हटाने के लिए 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आज के युवा हमारे देश का भविष्य हैं, उनके अच्छे भविष्य के लिए हमे युवाओं को अवसर प्रदान करना होगा.

5जी सेवा आयेगी और गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि निजी कंपनियों द्वारा 5जी मोबाइल सेवाओं की शुरुआत के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले वित्त वर्ष 2022-23 में की जाएगी. सीतारमण ने वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि कंपनियों के लिए स्वैच्छिक निकासी की समयावधि को दो साल से घटाकर छह महीने किया जाएगा.

इसे पढ़ें -Budget 2022 में किसानों को करोड़ों का इन्सेंटिव देने की तैयारी में सरकार, MSP पर बन सकती है बात

ई-चिप लगे पासपोर्ट को लेकर हुआ ऐलान

बजट भाषण के दौरान E-Passport को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman का कहना है कि ई-पासपोर्ट को 2022-23 में पेश किया जाएगा. ई-पासपोर्ट में माइक्रो चिप लगाई जाएगी, जिसमें यात्री के नाम और जन्म तिथि जैसी जानकारी स्टोर होगी. इससे देश के नागरिकों को बहुत फायदा होगा. इस पासपोर्ट में माइक्रो-चिप लगाई जाएगी, जिसमें यात्रियों की पूरी जानकारी स्टोर होगी. इसके अलावा चिप में यात्रियों की बायोमेट्रिक जानकारी को भी जोड़ा जाए.

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर हुआ बजट में ऐलान

इकोनोमी को बढ़ावा देने के लिए वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण ने ब्लॉकचेन (Blockchain) और अन्य टेक्नोलॉजी की मदद से आरबीआई 2022-23 में डिजिटल रुपया जारी करने का ऐलान किया.

English Summary: budget 2022 live: for the golden future of the youth, 60 lakh new jobs will be created, while digital rupees will be issued with the help of blockchain. Published on: 01 February 2022, 05:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News