1. Home
  2. ख़बरें

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल शिखर सम्मेलन में बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के सामुदायिक रेडियो को गोल्ड अवार्ड

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन केवीके बाढ़, पटना को वेव-2025 सम्मेलन में स्वर्ण पदक मिला. महिला और बाल विकास पर आधारित कार्यक्रम "अपनी क्यारी अपनी थाली" के लिए यह सम्मान मिला. प्रधानमंत्री और सूचना मंत्री ने इस उपलब्धि पर बधाई दी. पूरा बिहार गौरवांवित हुआ.

KJ Staff
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के सामुदायिक रेडियो ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल शिखर सम्मेलन में  लहराया परचम, मिला गोल्ड अवार्ड
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के सामुदायिक रेडियो ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल शिखर सम्मेलन में लहराया परचम, मिला गोल्ड अवार्ड

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन केवीके बाढ़ पटना ने मुंबई में चल रहे वैश्विक सम्मेलन वेव-2025 में सभी श्रेणीयों में पहला स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया. वेब यानि "वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समीट" भारत सरकार द्वारा 01-04 मई 2025 तक मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में 100 से अधिक देश भागीदार हैँ. पूरी दुनिया भर के 100 देशों के एक लाख से अधिक क्रिएटर्स ने इस अवार्ड के लिए अपनी प्रस्तुतीकरण को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पास भेजा था. 32 श्रेणीयों में 700 से अधिक फाइनलिस्ट चयन किये गए थे. इनमें से रेडियो श्रेणी में कृषि विज्ञान केंद्र बाढ़ पटना को गोल्ड प्रदान किया गया वहीं JNU स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) को सिल्वर प्रदान किया गया.

इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, फ़िल्म स्टार अनुपम खेर, अमीर खान, नागार्जुन और TV टुडे के प्रमुख अरुण पूरी इत्यादि मौजूद रहे. प्रख्यात सिनामा लेखक और केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पद्म प्रसून्न जोशी ने यह अवार्ड कृषि विज्ञान केंद्र बाढ़, पटना को प्रदान किया. kvk पटना के रेडियो प्रभारी संगीता कुमारी ने पुरुस्कार ग्रहण किया.

प्रधानमंत्री ने किया बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के रेडियो प्रतिनिधि से बात:

इससे पहले कल वेव्स-2025 के उद्धघाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष तौर पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय/Bihar Agricultural University के सामुदायिक रेडियो के प्रत्यानिधि से मुलाक़ात की. उन्होंने विश्वविद्यालय से चलने वाले रेडियो के बारे में पूछा और कार्यक्रमो के बारे में जानकारी ली. उनके साथ महाराष्ट्र मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सूचना और प्रसारण मंत्री और अन्य सिनेमा हस्तियाँ भी साथ थे. प्रधानमंत्री ने सभी क्रिएटर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि "वेव्स के द्वारा भारत में एक नये युग की शुरुआत हो रही है, उन्होंने कहा कि दुनिया भर की निगेटिविटी को सिर्फ क्रिएटिविटी से ही दूर किया जा सकता है."

kvk पटना के रेडियो प्रभारी संगीता कुमारी ने पुरुस्कार ग्रहण किया
kvk पटना के रेडियो प्रभारी संगीता कुमारी ने पुरुस्कार ग्रहण किया

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने दी बिहार को शुभकामनायें

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुरुस्कार मिलने के बाद विश्वविद्यालय के रेडियो स्टेशन प्रतिनिधियों से मुलाक़ात की और इस वैश्विक मंच पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए बिहार के लोगों को बधाई दी.साथ ही रेडियो प्रत्यानिधियों संग स्वं सेल्फी लिया.

महिला और बाल विकास पर आधारित कार्यक्रम के लिए मिला अवार्ड:

यह अवार्ड महिला और बाल विकास पर आधारित कार्यक्रम "अपनी क्यारी अपनी थाली" के लिए दिया गया. इस कार्यक्रम के निर्माण में विश्वविद्यालय के एफएम ग्रीन ने विशेष सहयोग दिया है. तरकांत ठाकुर ने लोकगीत के माध्यम से लोगों को अपनी क्यारी लगाने के लिए प्रेरित किया है. इस बड़ी उपलब्धि पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ डी. आर  सिंह ने कहा कि "मुंबई में चल रहे इस वैश्विक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के  रेडियो स्टेशन को गोल्ड अवार्ड मिलना पुरे बिहार के लिए गर्व का विषय है,100 से अधिक देशों के सामने सिर्फ बिहार कृषि विश्वविद्यालय को ही प्रतिनिधित्व का अवसर दिया गया वहीं हमने स्वर्ण पदक प्राप्त कर परचम भी लहराया."

इस कार्यक्रम में पूरी दुनिया के दिग्गज हस्तियों जैसे यूट्यूब, अमेज़न वीडियो, एनवीडिया, एनीमे, डीजनी, इत्यादि के CEO सहित भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अम्बानी ने भी भारत को क्रिएटिव हब बनाने की दिशा में प्रस्तुतीकरण दिया. वहीं बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शारुख खान, आमिर खान, ए. आर. रहमान इत्यादि ने भी अपने विचार रखे.

English Summary: Bihar Agricultural University Sabour community radio gets Gold Award at World Audio Visual Summit Published on: 03 May 2025, 11:50 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News