1. Home
  2. ख़बरें

किसानों के लिए बड़ी राहत! अब घर बैठे बेच सकेंगे गेहूं, केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं

Agricultural News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में किसानों के लिए नई सुविधा जारी की गई है. अब मोबाइल वैन के जरिए घरों और खेतों से गेहूं खरीदी जाएगी. इससे किसानों को खरीद केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं होगी. जानें इस नए प्रयोग के बारे में..

लोकेश निरवाल
Wheat Support Price
यूपी में किसानों के घरों से होगी गेहूं की खरीदी, झांसी में शुरू हुआ नया प्रयोग (Image Source: Shutterstock)

Farmers News: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है. अब किसानों को गेहूं बेचने के लिए निर्धारित केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं होगी. राज्य सरकार ने गेहूं खरीद के लिए एक नया तरीका पेश किया है, जिसमें मोबाइल खरीद केंद्रों का इस्तेमाल किया जाएगा. झांसी जिले में अब किसानों को अपने घरों और खेतों से ही गेहूं बेचने की सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए सरकार ने मोबाइल वैनों की व्यवस्था की है, जिनके जरिए अधिकारी किसानों के घर से गेहूं का उठान करेंगे और किसानों के खाते में राशि का भुगतान भी किया जाएगा. इस प्रक्रिया की शुरुआत शुक्रवार से हो चुकी है.

पिछले दो वर्षों में झांसी जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका था. इस बार इसे पूरा करने के लिए सरकार ने क्रय केंद्र तो खोले ही हैं, साथ ही मोबाइल एप के माध्यम से घर से गेहूं खरीदने की व्यवस्था भी शुरू की है.

कैसे होगी गेहूं की खरीदी?

  • किसानों को पहले मोबाइल ऐप/mobile app के जरिए पंजीकरण करना होगा.
  • पंजीकरण के बाद, मोबाइल वैन के जरिए गेहूं की खरीद की जाएगी.
  • गेहूं की कीमत तय MSP 2425 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से होगी.
  • किसानों को घर से गेहूं उठाने का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा.
  • 48 घंटे के भीतर किसानों के खाते में राशि भेज दी जाएगी.

अब तक झांसी जिले में 68 गेहूं खरीद केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं, और करीब 1660 किसानों ने पंजीकरण किया है. इन किसानों का सत्यापन भी पूरा कर लिया गया है. पहली खरीद गुरसराय और बमौर के बाद चिरगवां में हुई, जहां 10 किसानों ने तीन मंडियों में अपना गेहूं बेचा. अब तक लगभग 1000 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है और भुगतान भी 25 घंटों के भीतर किसानों के खातों में किया जा चुका है.

फायदे:

  • किसानों को इधर-उधर भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं होगी.
  • उन्हें घर से ही अपनी उपज बेचने का मौका मिलेगा.
  • भुगतान प्रक्रिया तेज़ और सुविधाजनक होगी.

यह नया कदम किसानों को कई समस्याओं से राहत दिलाएगा और गेहूं की खरीद प्रक्रिया को और भी अधिक सुविधाजनक बनाएगा.

English Summary: Big relief for farmers wheat purchased at home no need to go to the center Published on: 01 April 2025, 03:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News