1. Home
  2. ख़बरें

अक्टूबर से शुरू बड़े बदलाव, जानिए आपको कौन से कारक करेंगे प्रभावित

अक्टूबर माह की शुरुआत होने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं ऐसे में अब आपको इस बात जानकारी होना बेहद जरुरी है कि इस माह कौन- कौन से नियमों में बदलाव होने वाला है...

मनीशा शर्मा
rule
अक्टूबर से नए नियम लागू

सितंबर का महीना 3 दिन में खत्म हो जाएगा तो आइए जानते हैं इस लेख में कुछ नए नियम जो अक्टूबर के महीने में बदल जाएंगे. आज हम इस पर एक नज़र डालते हैं कि 1 अक्टूबर से नए नियम कैसे प्रभावी होंगे...

पहला नियम

केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली अटल पेंशन योजना के नियमों और विनियमों में बदलाव किया गया है. 1 से करदाता इस योजना में शामिल नहीं हो पाएंगे. इस मामले की आधिकारिक घोषणा केंद्र सरकार पहले ही कर चुकी है.

दूसरा नियम

1 अक्टूबर से, RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) द्वारा साइबर अपराधों को मिटाने के लिए लाए गए नियम क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड उपयोगकर्ताओं पर लागू होंगे. यह कार्डधारक की जानकारी को अधिक सुरक्षित बनाता है.

तीसरा नियम

गैस सिलेंडर की कीमत में भी बदलाव होगा. हम जानते हैं कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होता है. लेकिन इस बार रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कमी की उम्मीद है. अगर ऐसा है तो कहा जा सकता है कि त्योहारी सीजन में कई लोगों को शांति मिलेगी.

चौथा नियम

निजी क्षेत्र की एचडीएफसी बैंक की विशेष सावधि जमा योजना इसी महीने समाप्त हो जाएगी. इसलिए यह प्लान अगले महीने से उपलब्ध नहीं होगा.

पांचवां नियम

म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वाले निवेशकों को अगले महीने से नॉमिनी की जानकारी देनी होगी. यदि नामांकित व्यक्ति का विवरण नहीं दिया गया है तो अब जानकारी देनी होगी.

छठा नियम

इसके अलावा, आईडीबीआई बैंक भी उसी रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. इस बैंक की विशेष सावधि जमा योजना भी अगले महीने से उपलब्ध नहीं होगी. इसकी समय सीमा इस महीने का अंत है. इसलिए ग्राहकों को इसके बारे में पता होना चाहिए.

English Summary: Big changes starting from October 1, know which factors will affect you Published on: 27 September 2022, 11:57 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News