1. Home
  2. ख़बरें

कोरोना के कहर के चपेट में आकर कहीं चौपट न हो जाए अर्थव्यवस्था, इसलिए RBI ने लिया ये बड़ा फैसला

ऐसे आलम में जब लगातार कोरोना वायरस का कहर (Corona virus) अपने चरम पर पहुंचने को आतुर नजर आ रहा है. लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, तो ऐसे में लोगों के जेहन में एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) सहित आर्थिक चुनौतियों को लेकर चर्चा का बाजार अच्छा खासा गरमा गया है. अब ऐसे में सभी की निगाहें सरकार पर टिकी हुई है कि आखिर वे अब अगला कदम कौन-सा उठाने जा रहे हैं.

सचिन कुमार
RBI
RBI

ऐसे आलम में जब लगातार कोरोना वायरस का कहर (Corona virus) अपने चरम पर पहुंचने को आतुर नजर आ रहा है. लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, तो ऐसे में लोगों के जेहन में एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) सहित आर्थिक चुनौतियों को लेकर चर्चा का बाजार अच्छा खासा गरमा गया है. अब ऐसे में सभी की निगाहें सरकार पर टिकी हुई है कि आखिर वे अब अगला कदम कौन-सा उठाने जा रहे हैं. इसी बीच खबर है कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बड़ा फैसला लिया है. आरबीआई गवर्नर ने अपनी नीतिगत दरों को न बदलने का फैसला किया है.

कितनी रहेगी रेपो रेट

यहां हम आपको बताते चले कि रेपो रेट 4 प्रतिशत यथावत बनी रहेगी. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वृद्धि को समर्थन देने सहित मुद्रास्फीति को अपने स्तर पर बनाए रखने हेतु इस तरह का फैसला लिया गया है.

 आरबीआई गर्वनर ने क्या कहा है?

वहीं, इस अपर्वतित रेपो रेट को लेकर आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आरबीआई के इस फैसले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. शक्तिकांत दास ने कहा कि मौजूदा समय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए हमें कोरोना वायरस के कहर को कम करने की दिशा में उचित कदम उठाने होंगे और इसके साथ ही आर्थिक समस्याओं  को विकराल होने से रोका जाए इस दिशा में भी हमें कदम उठाने की जरूरत हैं.

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 में मौद्रिक समीक्षा में वित्त वर्ष 2021022 के लिए आर्थिक विकास दर को 10.5 फीसद पर बरकरार रखा है. खैर, अब इसका आगामी दिनों में आर्थिक स्थिति पर क्या कुछ असर पड़ता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा.

English Summary: Big big decision of RBI reagarded economy Published on: 07 April 2021, 01:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am सचिन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News