1. Home
  2. ख़बरें

200 और 500 रूपये के नए नोट जारी होगें : आरबीआई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का फैसला लिया गया था. पीएम मोदी के इस फैसले के बाद ही 500 और 1000 रुपये के नोट प्रचलन से बहार हो गए थे.

प्रभाकर मिश्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का फैसला लिया गया था. पीएम मोदी के इस फैसले के बाद ही 500 और 1000 रुपये के नोट प्रचलन से बहार हो गए थे. बाद में भारतीय रिजर्व बैंक ने 200, 500 और 2000 रूपयों के नए नोट जारी किये थे. अब एक बार फिर से आरबीआई 200 और 500 रुपये के नोटों में बड़ा बदलाव कर नए तरिके से जारी करने जा रहा है.आरबीआई के मुताबिक, नए जारी होने वाले 200 और 500 के नोट महात्मा गांधी के (नई) सीरीज तहत लांच किया जा रहा है. यानी इस बार भी नोटों पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर होगी।  लेकिन इस बार नोट आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर बदल जाएंगे.

बता दे कि अभी तक चलन में जो नए 10, 50,100, 200,500 और 2000 रूपये के नोट है उन पर पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर है. जबकि आने वाले इस नए 200 और 500 रूपये के नोटों पर मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे. बुधवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने स्वयं  ट्वीट कर जानकारी दी कि 200 और 500 रुपये के नए नोटों में बदलाव किये जा रहे है. इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व बैंक ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि नए नोटों के आने से सिस्टम में चल रहे पुराने नोट भी चलते रहेंगे.

जारी होने वाले नए नोटों के बारे में आरबीआई ने एक ख़ास जानकारी दी है. दरअसल आरबीआई का कहना है कि जारी होने वाले नए नोटों के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. इन सभी नोटों में भी नोटबंदी के बाद जारी किये गए नोटों के ही भांति महात्मा गांधी (नई) फोटो सीरीज ही रहेगी। अभी हाल में ही रिजर्व बैंक की तरफ से 50 और 100 रूपये के नोट जारी किए गए थे. इन सभी जारी होने वाले नोटों पर मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हैं.

English Summary: Rbi introduce rupee 200 and 500 new currency with signatur governor shaktikanta Published on: 25 April 2019, 12:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रभाकर मिश्र. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News