बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University Admissions 2022-2023) यानि बीएचयू ने एकेडमिक सेशन 2022 -23 के पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जो भी उम्मीदवार बीएचयू में पीएचडी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनको बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा.
बीएचयू में पीएचडी कोर्सेस के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से जायेंगे. इसके अलावा पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार का सेलेक्शन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार ही किया जायेगा.
आपकी जानकरी के लिए बता दें कि यूनिवर्सिटी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, सितम्बर माह में होने वाली पीएचडी एडमिशन प्रक्रिया जुलाई माह में की जाएँगी. शैक्षणिक साल 2022-23 के लिए पीएचडी में प्रवेश जुलाई और जनवरी या उसके बाद किया जाएगा. साथ ही बीएचयू में पीएचडी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को रिसर्च एंट्रेस टेस्ट (आरईटी) देना होगा. जो कैंडिडेट्स ये प्रवेश-परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के इस कोर्स में एडमिशन प्राप्त होगा.
शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए रिसर्च एंट्रेस टेस्ट (आरईटी)में एडमिशन के लिए विज्ञापन मई के पहले सप्ताह में जारी होंगे साथ ही इनमें आवेदन से लेकर एडमिशन तक की पूरी प्रक्रिया जुलाई के पहले सप्ताह में कर ली जाएगी.
यूजीसी की तरफ से जारी गाइडलाइन्स के अनुसार पीएचडी कोर्स वर्क 16 क्रेडिट कोर्स होगा, जो दो सत्र में पूरा किया जाएगा. पीएचड कोर्स वर्क के पहले सेमेस्टर में चार कोर्स या पेपर लिए जायेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, जुलाई सेशन में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों का पीएचडी कोर्स वर्क के पहले सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर-दिसंबर महीने में आयोजित की जाएगी. जबकि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा अगले साल के मई-जून महीने में आयोजित होंगी. वहीं जनवरी सेशन में होने वाले एडमिशन की पहले सेमेस्टर की परीक्षा मई-जून माह में ली जाएँगी एवं दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर-दिसबंर महीने में आयोजित की जाएंगी.
आवेदन करने के लिए जरुरी कागजात (Documents)
बीएचयू आरईटी परीक्षा के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी.
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- स्कैन फोटो
- स्कैन सिग्नेचर
- क्रेडिट कार्ड
- नेट बैंकिंग
- एटीम या डेबिट कार्ड
Share your comments