भांग का नाम सुनकर ज्यादातर लोगों को नशा याद आता है. क्या आप जानते है कि भांग में कई औषधि गुण पाए जाते है, जो कि हमारी सेहत के लिए काफी हद तक फायदेमंद होते है. इसमें पाए जाने वाले तत्व कफ या पित्त जैसी समस्या से भी लड़ने में काफी असरकारी है. इसका कम मात्रा में किया गया सेवन आपको कई तरह की समस्याओं से राहत दिलाता है जैसे - नींद न आना, डिप्रेशन, सिर दर्द और पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है. इसके रेशे (फाइबर ) और बीज दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण होते है.
कुछ समय पहले भांग की खेती पर रोक लगा दी गई थी. अब भारत सरकार ने वाराणसी में भांग को पूर्ण रूप से वैधघोषित कर दिया है. जी हाँ. सही सुना आप ने, वाराणसी को विश्वनाथ की नगरी के नाम से भी जाना जाता है. अब यह भांग पीना और बेचना दोनों वेध (लीगल ) हो गया है. वाराणसी का अस्सी घाट इसलिए ही मशहूर हो गया है. वहां के लोग भांग से बनी ग्रीन लस्सी पीने आते है. वाराणसी को हमारे देश की सांस्कृतिक नगर से भी जाना जाता है.
भांग पीने के फायदे
इसका सेवन आपकी भूख संबंधित समस्या को दूर करती है. इसके साथ आपके स्वाद और डाइजेशन को भी बढ़ावा देती है.
सनस्ट्रोक और सनबर्न से बचाए.
इसका हफ्ते में एक बार सेवन करने से आपको बुखार, मतली या फिर पुरानी उल्टी जैसे समस्या निजात मिलती है.
ये आपको लिस्पिंग और अन्य स्पीनच संबंधी कमियां से बचाती है और आपको तनाव से दूर रखती है.
इसके पत्तों का पेस्ट घाव या फिर फटी त्वचा पर लगा सकते है.
यह एक दर्द निवारक के रूप में भी काम करती है.
इसका पेस्ट अर्थराइटिस या फिर मल्टीपल स्केलेरोसिस के कारण होने वाली समस्याओं को भी कम करता है.
ज्यादा भांग के सेवन से होने वाले नुकसान
भांग का ज्यादा या फिर इसका गलत तरीके से सेवन करने से आपको कई प्रकार के गंभीर रोग हो सकते है. ऐसे में कभी भी इसका खाली पेट सेवन न करें. हमेशा इसका सेवन स्नैक्स या फिर अन्य खाद्य पदार्थों के साथ करे.कभी भी इसका सेवन नशीले पेय जैसे कि शराब के साथ न करे. अगर आप हार्ट प्रॉब्ललम्सक, हाई ब्लसड प्रेशर या नर्वस सिस्टखम से जुड़े किसी समस्या से ग्रस्त हैं, तो जितना हो सके इसके सेवन से बचें.
Share your comments