1. Home
  2. ख़बरें

Beej Price List: खाद के बाद बीज हुआ महंगा, यहां देखें नई रेट लिस्ट

खाद, तेल के बाद अब बीज की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में आइये जानते हैं बीज की नई कीमतें...

मनीशा शर्मा
beej
बीज की कीमतों में इजाफा

देश में आम जनता के साथ-साथ किसानों के लिए महंगाई बढ़ती जा रही है. देखा जाए, तो पिछले कुछ माह में महंगाई अपने पैर तेजी से पसार रही है. महंगी हुई खाद और डीजल के बाद अब किसान बीज की ज्यादा कीमत दे रहे हैं. ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस बार सोयाबीन के बीज (Soyabean Seed Price) की कीमत 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल से भी ज्यादा दर्ज की गई है. 

इसके अलावा अन्य फसलों के बीज भी महंगे हो गये हैं. ऊपर से बारिश होने की वजह से खेतों में पानी भर गया है. जिसके चलते किसान खादबीजडीजल के साथ खेती की व्यवस्थाएं करने में लगे हुए हैं.

किसानों की समस्याओं को देखते हुए मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि अब अनुदान अधिकतम 2 हेक्टेयर तक बीज की मात्रा पर प्रति किसान को दिया जाएगा. इसके अलावा बीज निगम ने भी बीज विक्रय की दरों को घोषित कर दिया है. जिसमें सोयाबीन की कीमत 10 हजार प्रति क्विंटल के ऊपर तय की गई है. हालांकि इसमें शासन द्वारा 2 हजार रुपए का अनुदान भी दिया जायेगा. बीज खरीदने के लिए किसानों को 10,100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से ही भुगतान करना होगा. बीज की अनुदान राशि किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी.

बीज विक्रय दर अनुदान (Seed Sales Rate Subsidy)

  • सोयाबीन (10100) (2000)

  • तिल (12800) (4000)

  • मूंगफली (8200) (4000)

  • मक्का (4600) (2000)

  • धान (5000) (3000)

ये भी पढ़ें: खाद-बीज की दुकान खोलने के लिए साल 2022 में ऐसे मिलेगा लाइसेंस, पढ़िए आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

  • उड़द (9500) (2500)

  • अरहर (9500) (5000)

  • ज्वार (5800) (3000)

  • कोदो (5500) (3000)

  • मूंग (10400) (5000)

English Summary: Beej Price List: Seeds become expensive after compost, see the new rate list here Published on: 02 July 2022, 11:43 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News