
देश में आम जनता के साथ-साथ किसानों के लिए महंगाई बढ़ती जा रही है. देखा जाए, तो पिछले कुछ माह में महंगाई अपने पैर तेजी से पसार रही है. महंगी हुई खाद और डीजल के बाद अब किसान बीज की ज्यादा कीमत दे रहे हैं. ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस बार सोयाबीन के बीज (Soyabean Seed Price) की कीमत 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल से भी ज्यादा दर्ज की गई है.
इसके अलावा अन्य फसलों के बीज भी महंगे हो गये हैं. ऊपर से बारिश होने की वजह से खेतों में पानी भर गया है. जिसके चलते किसान खाद, बीज, डीजल के साथ खेती की व्यवस्थाएं करने में लगे हुए हैं.
किसानों की समस्याओं को देखते हुए मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि अब अनुदान अधिकतम 2 हेक्टेयर तक बीज की मात्रा पर प्रति किसान को दिया जाएगा. इसके अलावा बीज निगम ने भी बीज विक्रय की दरों को घोषित कर दिया है. जिसमें सोयाबीन की कीमत 10 हजार प्रति क्विंटल के ऊपर तय की गई है. हालांकि इसमें शासन द्वारा 2 हजार रुपए का अनुदान भी दिया जायेगा. बीज खरीदने के लिए किसानों को 10,100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से ही भुगतान करना होगा. बीज की अनुदान राशि किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी.
बीज विक्रय दर अनुदान (Seed Sales Rate Subsidy)
-
सोयाबीन (10100) (2000)
-
तिल (12800) (4000)
-
मूंगफली (8200) (4000)
-
मक्का (4600) (2000)
-
धान (5000) (3000)
ये भी पढ़ें: खाद-बीज की दुकान खोलने के लिए साल 2022 में ऐसे मिलेगा लाइसेंस, पढ़िए आवेदन शुल्क और प्रक्रिया
-
उड़द (9500) (2500)
-
अरहर (9500) (5000)
-
ज्वार (5800) (3000)
-
कोदो (5500) (3000)
-
मूंग (10400) (5000)
Share your comments