1. Home
  2. ख़बरें

BCCI आईपीएल 2023 में लागू करने जा रहा नया नियम, एक प्लेयर बदल देगा पूरा गेम, जानिए क्या है नियम?

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होगा. इस ऑक्शन में 405 खिलाड़ी की नीलामी होगी. वहीं बीसीसीआई इस आईपीएल मैचों में नया नियम लागू कर सकता है. जानिए क्या है ये नियम

दिव्यांशु कुमार राव

IPL Mini Auction 2023:  दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023 Mini Auction) का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा. इस मिनी ऑक्शन में दस टीमें 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. सभी टीमें इस मिनी ऑक्शन के लिए अलग-अलग रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. इस बार का आईपीएल ऑक्शन खास होने वाला क्योंकि आईपीएल 2023 में एक नया नियम लागू हो सकता है.

दरअसल बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2023 में नए नियम लागू (IPL 2023 New Rules) कर सकता है. बीसीसीआई आईपीएल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया जाएगा. इस नियम के लागू होने से मैच का पूरा मोमेंट किसी भी पल बदल सकता है.

क्या है बीसीसीआई का नया नियम

इस नियम के मुताबिक आईपीएल टीम को टॉस के समय ही अपने चार सब्टीट्यूट खिलाड़ी का नाम देना होगा और मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है, टीम को यह फैसला 14वें ओवर से पहले करना होगा. बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स प्लेइंग इलेवन का हिस्सा माने जाएंगे और वह बॉलिंग बैटिंग और फील्डिंग करने की छूट होगी.

सभी फ्रेंचाइंजी इस मिनी ऑक्शन में कोशिश करेंगी कि वह ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाए जो प्लेयर जो थोड़े ही वक्त में मैच का रुख बदल दें और टीम के लिए मैन विनर साबित हो.

सभी टीमों का बजट

  • कोलकाता नाइट राइडर्स- 7.05 करोड़ (14 स्लॉट)
  • लखनऊ सुपर जायंट्स- 23.35 करोड़ (14 स्लॉट)
  • पंजाब किंग्स- 32.2 करोड़ (12 स्लॉट)
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 8.75 करोड़ (9 स्लॉट)
  • राजस्थान रॉयल्स- 13.2 करोड़ (13 स्लॉट)
  • सनराइजर्स हैदराबाद- 42.25 करोड़ (17 स्लॉट)
  • मुंबई इंडियंस- 20.05 करोड़ (12 स्लॉट)
  • चेन्नई सुपर किंग्स- 20.45 करोड़ (9 स्लॉट)
  • दिल्ली कैपिटल्स- 19.45 करोड़ (7 स्लॉट)
  • गुजरात टाइटन्स- 19.25 करोड़ (10 स्लॉट)
English Summary: BCCI will apply New rule in IPL Mini Auction 2023 Published on: 21 December 2022, 03:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News