1. Home
  2. ख़बरें

उत्तर भारत में कोहरे से मचा कोहराम, कई लोगों की मौत, ट्रेन-बस-फ्लाइट्स सेवा हुई प्रभावित

उत्तर भारत में सर्दी बढ़ते ही कोहरे ने कोहराम मचा दिया है. घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हो गया है. साथ ही कई लोगों के मरने की भी खबर है.

अनामिका प्रीतम
घने कोहरे के कारण सड़क हादसों में बढ़ोतरी
घने कोहरे के कारण सड़क हादसों में बढ़ोतरी

देशभर में सर्दी बढ़ने के साथ ही घने कोहरे की चादर हर ओर नजर आने लगी है. हांड कंपा देने वाली सर्दी के बीच कोहरे से हर ओर हड़कंप मचा हुआ है. आलम ये है कि रेल यतायात, सड़क यातायात और हवाई यातायात तीनों प्रभावित हो गए हैं. कई ट्रेनें और फ्लाइटें लेट चल रही हैं जिससे सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो गई है. इसमें कई लोगों के मरने की खबर भी सामने आई है. कोहरे का सबसे ज्यादा असर उत्तर भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है.

कोहरे की वजह से सड़कों हादसों में कई लोगों की मौत 

खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश और पंजाब में बीते सोमवार को घने कोहरे की वजह से सड़क हादसों में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हैं. इसमें से यूपी के 4 जिलों के 8 लोग शामिल हैं जबकि पंजाब में 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई.

अगर बात उत्तर प्रदेश में बीते दिनों घने कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों की करें तो अलीगढ़ में 18 वाहन के आपस में टकराने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं गढ़ मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गईजिससे रविवार देर रात 10 वाहनों आपस में टकरा गए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि हापुड़-लखनऊ हाईवे पर एक की मौत हो गई. इतना ही नहीं औरैया में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक बस से टकरा गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. घने कोहरे के कारण इटावा में भी बाइक का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

पंजाब की बात करें तो यहां नाभा-मलेरकोटला रोड पर एक ट्रक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा बठिंडा के गांव नथेहा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें कार चालक युवक की मौत हो गई.

कोहरे के कारण हरियाणा के डिप्टी CM के काफिले का एक्सीडेंट

कोहरे के कारण कई जगहों पर वाहन एक दूसरे से टकरा गए, इसमें 50 से ज्यादा वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. आलम ये है कि हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ी का सोमवार रात 11 बजे हिसार के ढंढूर-अग्रोहा के बीच दुर्घटना हो गया. इस हादसे के पीछे भी धुंध ही वजह रही.

ये भी पढ़ें: Weather Today: दिल्ली में लगातार बदल रहा मौसम, कोहरे के चलते यातायात प्रभावित, जानें अपने शहर का हाल

ट्रेन-बस-फ्लाइट्स सेवा हुई प्रभावित

उत्तर भारत में सुबह के वक्त घने कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है. कई ट्रेनें लेट चल रही हैं तो कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. इसके साथ ही हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सड़क पर चलते वक्त अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है. 

इसके साथ ही मौसम विबाग ने अस्थमा के पीड़ितों को भी सावधान रहने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि अगर आप लंबी यात्रा पर निकल रहे हैं तो साथ में दवा और पानी जैसी जरूरी चीजें अपने साथ जरूर रखें.

English Summary: Fog wreaks havoc in North India, many people died, train-bus-flights service affected Published on: 21 December 2022, 03:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News