1. Home
  2. ख़बरें

Bank Holidays: 2021 की अंतिम तारीख तक 11 दिन रहेंगे बैंक बंद, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

अगर आपको बैंक (Bank) से सम्बंधित कोई जरूरी काम है, तो आपके लिए ये जानना बहुत ही जरूरी है कि 2021 के इन अंतिम दिनों में बैंक कितने दिन और कब – कब बंद रहेंगे. Reserve Bank of India, जिसे RBI के नाम से भी जाना जाता है, के द्वारा घोषित की गई बैंक छुट्टियों (Bank Holidays) में कुछ छुट्टियां ऐसी होती हैं जो देशव्यापी छुट्टियां (Countrywide Holidays) होती हैं, जोकि देशभर के सभी बैंकों पर लागू की जाती हैं.

मनीशा शर्मा
Bank Holidays
Bank Holidays

अगर आपको बैंक (Bank) से सम्बंधित कोई जरूरी काम है, तो आपके लिए ये जानना बहुत ही  जरूरी है कि 2021 के इन अंतिम दिनों में बैंक कितने दिन और कब-कब बंद रहेंगे. Reserve Bank of India, जिसे RBI के नाम से भी जाना जाता है, के द्वारा घोषित की गई बैंक छुट्टियों (Bank Holidays) में कुछ छुट्टियां ऐसी होती हैं जो देशव्यापी छुट्टियां (Countrywide Holidays) होती हैं, जोकि देशभर के सभी बैंकों पर लागू की जाती हैं.

जबकि कुछ छुट्टियां ऐसी होती हैं, जो प्रदेशों के आधार पर दी जाती हैं.आपको बता दें कि बैंक में आने वाले इन दिनों में कोई कामकाज नहीं होने वाला है.


जानें किस दिन है बैंक की छुट्टी? (Know which day is bank holiday?)

  • 21 नवंबर, 2021 – रविवार (Sunday) होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

  • 22 नवंबर, 2021 - कनकदास जयंती (Kanak Das Jayanti) की वजह से बेंगलुरु (Bengaluru) में बैंक बंद रहेंगे.

  • 23 नवंबर, 2021 - सेंग कुत्सनेम (Seng kutsnem) के अवसर पर शिलांग (Shilong) में बैंक बंद रहेंगे.

  • 27 नवंबर, 2021- चौथे शनिवार (Fourth Saturday) की वजह से बैंक में कामकाज नहीं होगा.

  • 28 नवंबर, 2021 - रविवार (Sunday) होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

  • 5 दिसंबर, 2021- रविवार (Sunday) होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

  • 11 दिसंबर, 2021 – दूसरा शनिवार (Second Saturday) की वजह से बैंक में कामकाज नहीं होगा.

  • 12 दिसंबर, 2021 - रविवार (Sunday) होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

  • 19 दिसंबर, 2021- रविवार (Sunday) होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

  • 25 दिसंबर, 2021 – क्रिसमस (Christmas) होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

  • 26 दिसंबर, 2021 - रविवार (Sunday) होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.


अगर आप बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि आरबीआई की  ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ऐसी ही ख़बरों की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़ें रहें हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...

English Summary: Banks will remain closed for 11 days, check the list of holidays Published on: 20 November 2021, 04:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News