अगर आपको इस माह बैंक (Bank) सम्बंधित जरूरी काम हैं तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी हैं कि इस माह में बैंक कितने दिन और कब बंद रहेंगे. Reserve Bank of India जिसे RBI के नाम से भी जाना जाता है, के द्वारा घोषित की गई बैंक छुट्टियों (Bank Holidays) में कुछ छुट्टियां देशव्यापी छुट्टियां होती हैं, जोकि देशभर के बैंकों पर लागू की जाती हैं. जबकि कुछ जो छुट्टियां होती हैं वो प्रदेशों के आधार पर दी जाती हैं. ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी की गई सितंबर छुट्टियों की लिस्ट (September Month Holidays List) के मुताबिक, इस माह में पूरे 11 दिन तक बैंक बंद (Bank Close) रहेंगे. जिस कारण इन छुट्टियों की वजह से खाताधारकों (Account Holders) को थोड़ी परेशानियों का सामना उठाना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और क्यों....
ये खबर भी पढ़े: Bank Holiday List 2020: जानिए अगले 3 महीने में क्यों रहेंगे बैंक 30 दिन बंद, ऐसे चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
जानें किसी दिन है बैंक की छुट्टी?
सितंबर माह (September Month)
सितंबर माह में कुल 11 दिन (2,6,12,13,17,20,21,23,26,27,28) बैंक की छुट्टी होगी. जोकि इस प्रकार हैं.
-
2 सितंबर - नारायण गुरु जयंती (Narayana Guru Jayanti)
-
6 सितंबर - रविवार (Sunday)
-
12 सितंबर - दूसरा शनिवार (Second Saturday)
-
13 सितंबर - रविवार (Sunday)
-
17 सितंबर - महालया अमावस्या (Mahalaya amavasya)
-
20 सितंबर - रविवार (Sunday)
-
21 सितंबर - श्री नारायण गुरु समाधि (Sri Narayana Guru Samadhi)
-
23 सितंबर - हरियाणा हीरोज का शहादत दिवस (Martyrdom Day of Haryana Heroes)
-
26 सितंबर - चौथा शनिवार (Fourth Saturday)
-
27 सितंबर - रविवार (Sunday)
-
28 सितंबर - पंजाब में शहीद भगत सिंह जयंती (Shaheed Bhagat Singh Jayanti in Punjab)
Share your comments