1. Home
  2. ख़बरें

कृषि विभाग की सलाह, सफ़ेद मक्खी के हमले से बचने के लिए कपास बेल्ट में मूंग की बुवाई से बचें

पिछले साल बाज़ार में आए मूंग का 80% से अधिक एमएसपी से नीचे खरीदा गया था.

मोहम्मद समीर
कपास बेल्ट में मूंग की बुवाई से बचें!
कपास बेल्ट में मूंग की बुवाई से बचें!

पंजाब सरकार ने कथित तौर पर फाजिल्का और पंजाब के अन्य ज़िलों में ग्रीष्मकालीन मूंग की फ़सल नहीं ख़रीदने का फ़ैसला किया है क्योंकि रिपोर्टों के अनुसार पंजाब में पिछले साल बाज़ार में पहुंचने वाले मूंग का लगभग 80 प्रतिशत से अधिक एमएसपी से नीचे ख़रीदा गया था.

सरकार ने पंजाब के कपास बेल्ट ज़िलों में किसानों से मूंग की बुवाई न करने का अनुरोध किया है. सरकार का कहना है कि मूंग की खेती से सफ़ेद मक्खी का हमला हो रहा है,  जिससे खड़ी कपास फ़सलों नुकसान होता है. स्वर्ण सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी (सीएओ) ने कहा कि सफ़ेद मक्खी के हमले अंततः लीफ कर्ल रोग का कारण बन रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप कपास की उपज कम हो रही है.

पंजाब के कृषि और किसान कल्याण विभाग के निदेशक ने मुक्तसर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, बरनाला, संगरूर, मनसा और भटिंडा के मुख्य कृषि अधिकारियों को एक पत्र लिखते हुए कहा है कि, किसानों को सफ़ेद मक्खी के आक्रमण के कारण मूंग की बुवाई से रोकने के लिए शिविर लगाने चाहिए. साथ ही, उन्होंने नकदी फ़सल कपास की ओर रुख़ करने को कहा, जो मालवा बेल्ट की प्रमुख फसल है.

इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पंजाब के फाजिल्का ज़िले में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मूंग की फ़सल नहीं खरीदेगी. सूत्रों का यह भी कहना है कि सरकार बठिंडा, मनसा और मुक्तसर जैसे अन्य प्रमुख कपास बेल्ट ज़िलों में मूंग की फ़सलों पर एमएसपी प्रदान नहीं करेगी.

सूत्रों के अनुसार फाजिल्का ज़िले में पिछले साल क़रीब 500 एकड़ में मूंग की खेती हुई थी.

ये भी पढ़ेंः मौसम विभाग की सलाह, किसान इस मौसम में अपनी फसल व पशुओं का ऐसे रखें ध्यान

राज्य भर से, 4.05 लाख क्विंटल मूंग सूबे के बाज़ारों में पहुंचा और इसमें से 3.56 लाख क्विंटल की भारी मात्रा निजी व्यापारियों ने एमएसपी से नीचे ख़रीदा और राज्य सरकार द्वारा लगभग 48,000 क्विंटल ही खरीदा गया.

English Summary: avoid showing of Mung bean in cotton belt area to prevent white fly attack Published on: 14 March 2023, 06:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News