साल 2022 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग (Election Commission ) ने इन राज्यों में चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही रोड शो, पदयात्रा, साइकिल, बाइक, वाहन रैलियों पर लगे प्रतिबंध को 11 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि, जनसभाओं के लिए लागू प्रतिबंधों में कुछ ढील दी गई है.
दरअसल, देश में कोरोना संक्रमण के फैलते डर की वजह से मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे के साथ चुनावी राज्यों-गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections ) को लेकर बीते दिन कुछ आदेश जारी किये हैं. इन्होंने कहा कि महामारी का ध्यान में रखते हुए हम सभी को सावधानियां बरतनी होंगी. इसके लिए उन्होंने बीते दिन आदेश जारी किया हैं. जिसमें रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैलियों और जुलूसों पर लगा प्रतिबंध 11 फरवरी तक बढ़ाने के निर्णय लिया है.
अधिकारियों ने कहा कि आयोग ने पोल पैनल ने डोर टू डोर चुनाव प्रचार (Door To Door Election Campaign ) की सीमा भी बढ़ा दी है, जिसमें अब तक सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर 20 लोगों को अनुमति दी गई है, जबकि अब तक 10 लोगों को अनुमति थी.
इसे पढ़ें - Election 2022: पंजाब में 14 फरवरी को होगा मतदान, जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी
बयान में कहा गया कि आयोग ने चुनाव के सभी चरणों के लिए 1 फरवरी, 2022 से खुले स्थानों पर राजनीतिक दलों या चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की जनसभाओं में मौजूदा संख्या 500 की जगह अधिकतम 1,000 या मैदान की क्षमता का 50 प्रतिशत, या एसडीएमए द्वारा निर्धारित सीमा के अनुसार, इनमें से जो भी कम हो, लोगों के शामिल होने की अनुमति देने का भी निर्णय लिया है.
Share your comments