IBPS PO, SO Recruitment 2023: बैंक की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छी खबर है. द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन’ ने विभिन्न बैंको में पीओ और एसओ की भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है. अगर आप भी इन रिक्त पदों के लिए खुद को इच्छुक रखते हैं तो इन रिक्त पदों की भर्ती के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की तिथि
द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन के द्वार जारी अधिसूचना के अनुसार, इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2023 तक की रखी गई है. आईबीपीएस इस अंतिम दिन प्रोबेशनरी और स्पेशलिस्ट ऑफिसर की पदों भर्ती का रजिस्ट्रेशन विंडो क्लोज कर देगा.
पदों की संख्या
द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, प्रॉबेशनरी ऑफिसर व मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 3049 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी और एसओ के पद के लिए 1402 रिक्तियां हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में सिविल जज के 138 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन का तरीका
ऐसे करें आवेदन
इसके लिए आवेदन करेन वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा। इसके बाद वहां के होमपेज पर सीआरपी पीओ/एमटी या फिर संबंधित भर्ती के लिए दिख रहे टैब पर क्लिक करना होगा. अब आपको वहां 'नया पंजीकरण' लिंक दिखेगा. उस पर क्लिक करके वहां पर पूछी गई सभी जानकारियों को भर दें.
सभी जानकारियां भरने के बाद आप निर्देश के अनुसार फोटो और हस्ताक्षर भीअपलोड कर दें. अपनी व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव की भी जानकारी दे दें. अब आवेदन पत्र को एक बार क्रास चेक करने के बाद सबमिट कर दें.
इसके लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. आप ऑनलाइन, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग आदि माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. भुगतान के बाद भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए रख लें.
Share your comments