1. Home
  2. ख़बरें

स्मार्ट फोन मिलने पर 108 वर्षीय वृद्ध महिला के चेहरे पर झलकी खुशी

Indira Gandhi Smartphone Yojana: इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत अब तक कई महिलाएं जुड़कर लाभ प्राप्त कर चुकी हैं. इसी कड़ी में अब प्रदेश की बुजुर्ग महिलाएं भी इस योजना का हिस्सा बनती जा रही हैं.

लोकेश निरवाल
Indira Gandhi Smartphone Yojana
Indira Gandhi Smartphone Yojana

राजस्थान सरकार ने हाल ही में प्रदेश की महिलाओं को डिजिटलीकरण से जोड़ने के लिए इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना को शुरू किया जिसमें 30 सितंबर, 2023 तक राज्य की महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना (Indira Gandhi smartphone yojana) से जुड़कर अब तक हजारों महिलाएं इससे लाभ प्राप्त कर चुकी हैं. प्रदेश सरकार द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं एवं छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है. बता दें कि इस योजना के तहत झालावाड़ जिले में पंचायत समिति झालरापाटन में आयोजित किए जा रहे शिविर में योजना का सही तरीके से लाभ लेने के लिए आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.

108 वर्षीय महिला को मिला स्मार्ट फोन

राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत झालरापाटन में आयोजित शिविर में शनिवार, यानी 19 अगस्त के दिन प्रदेश की 108 वर्षीय बुजुर्ग महिला को भी इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ. बता दें कि इस महिला का नाम मेहताब बाई है, जो जिले में लगे शिविर से योजना के तहत एक स्मार्ट फोन (Smart Phone) लेने आई. उन्होंने स्मार्ट फोन वितरण की सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् जैसे ही मेहताब बाई को फोन उनके हाथ में दिया गया तो उनके चेहरे की खुशी ने उक्त योजना की सफलता को बयां कर दिया.

जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी

108 वर्षीय बुजुर्ग महिला को फोन मिलेगी की खुशी उनके चेहरे पर देखने को मिल रही थी कि वह इस कार्य से कितनी खुश हैं. देखा जाए तो जहां इस उम्र के इंसान अपने घर में चारपाई पर आराम करते हैं या फिर भगवान का नाम जपते हैं. लेकिन वहीं इन बुजुर्ग महिला में अभी भी चलकर अपने कार्य करने की क्षमता है. इस फोन को प्राप्त कर और शिविर के सभी जरूरी काम, जो फोन को लेने से जुड़े थे. उन्हें स्वयं कर बाकी महिलाओं के लिए एक मिसाल पेश की है.

स्मार्ट फोन मिलने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया और साथ ही उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन के माध्यम से अब उन्हें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी समय-समय पर आसानी से मिल सकेगी.

English Summary: 108-year-old woman's face glows with joy after getting a smartphone Published on: 20 August 2023, 11:22 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News