1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत 30 सितंबर तक 22 केंद्रों में मिलेंगे स्मार्ट फोन

राजस्थान सरकार ने डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश में स्मार्ट फोन को वितरण करने के लिए शिविरों का आयोजन किया है. प्रत्येक शिविर में प्रतिदिन लगभग 200 फोन का वितरण होगा.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Indira Gandhi Smartphone Yojana 2023
Indira Gandhi Smartphone Yojana 2023

आधुनिकता व डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की कई सारी योजनाएं आगे बढ़कर अपना योगदान दे रही हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना (Indira Gandhi Smartphone Yojana) है, जिसमें लाभार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए स्मार्ट फोन वितरण किए जाते हैं. लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों व अन्य नागरिकों को लंबी-लंबी लाइनों में लगना होता था.

जानकारी के लिए बता दें कि लंबी-लंबी कतारों से लाभार्थियों को मुक्ति दिलाने के लिए अब इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना (Indira Gandhi Smartphone Yojana) के पहले चरण में कतार नहीं लगानी होगी, बल्कि इसके लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से प्रत्येक पात्र लाभार्थी को जन आधार के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल पर कॉल एवं मैसेज कर पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी.

30 सितंबर तक लगेंगे शिविर

मिली जानकारी के मुताबिक, योजना के पहले चरण के तहत आगामी 30 सितंबर, 2023 तक जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले के कुल 22 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि जिला मुख्यालय पर 6 शिविर तो वहीं 16 शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर होगा.

80 लाख महिलाओं को मिलेंगे स्मार्टफोन

मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में मिलने वाले फोनों में कम से कम 3 साल तक का नि:शुल्क इंटरनेट डेटा दिया जाएगा. वहीं इस योजना के दूसरे चरण में प्रदेश की कम से कम 80 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा महिलाओं को शिविरों में स्मार्ट फोन सुचारू रूप से चलाने के लिए जानकारी भी दी जाएगी.

जयपुर में इन केंद्रों पर आयोजित होंगे शिविर

शिविर आयोजन क्षेत्र               

शिविर आयोजन का स्थान

नगर निगम हैरिटेज

चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार, जयपुर

नगर निगम हैरिटेज

सामुदायिक केन्द्र, लक्ष्मीनारायण पुरी, किशनपोल, जयपुर

नगर निगम हैरिटेज

महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क, जयपुर

नगर निगम हैरिटेज

अम्बेडकर भवन, रोटरी सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर

नगर निगम ग्रेटर              

सामुदायिक भवन, सेक्टर-3, मालवीय नगर, जयपुर

नगर निगम ग्रेटर              

सामुदायिक भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर, जयपुर

जयपुर ग्रामीण में इन केंद्रों पर आयोजित होंगे शिविर

केंद्र स्थान

शिविर आयोजन का स्थान

आमेर 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लबाना

बस्सी

पंचायत समिति बस्सी

चाकसू

बैठक भवन, पंचायत समिति, चाकसू

गोवन्दिगढ़

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौमू रेलवे स्टेशन

जालसू

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामपुरा डाबड़ी

जमवारामगढ़

नया ग्राम पंचायत भवन, जमवारामगढ़

झोटवाड़ा

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालवाड़

जोबनेर

एसकेएन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोबनेर

सांभर

शहीद भगवान सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, त्योद, सांभर लेक

सांगानेर

राजीव गांधी सेवा केंद्र, मुहाना

शाहपुरा

राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुर

आंधी

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आंधी

किशनगढ़-रेनवाल

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचकोड़िया

कोटखावदा

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटखावदा

माधोराजपुरा

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, माधोराजपुरा

तुंगा 

तहसील परिसर, तुंगा

पहले चरण में इन लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

पहले चरण में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना में सरकारी विद्यालयों के 9वी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्राओं को लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा विधवा, एकल नारी पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं, साल 2022-23 में मनरेगा के अंतर्गत कम से कम 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाली परिवार की महिला मुखिया को भी शामिल किया जाएगा. साथ ही इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाली महिलाओं को भी स्मार्ट फोन की सौगात दी जाएगी.

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना

जरूरी दस्तावेज

ऊपर बताए गए शिविरों में लाभार्थियों को अपने साथ कई तरह के जरूरी कागजातों को लेकर जाना होगा. ताकि वह सरलता से स्मार्ट फोन की सुविधा प्राप्त कर सके.

  • कार्ड, आधार कार्ड

  • पैन कार्ड

  • जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन आवश्यक

  • अध्ययनरत छात्रायें अपने साथ आईडी कार्ड/एनरोलमेंट कार्ड

  • विधवा नारी को पीपीओ साथ लाने होंगे

कब से कब तक खुला रहेगा शिविर

जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिले के सभी 22 शिविरों पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे. प्रत्येक शिविर में करीब 200-200 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि इस दौरान किसी भी दिन लाभार्थी स्मार्ट फोन लेने के लिए जा सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. बता दें कि लाभार्थी को किस दिन किस समय किस शिविर में आना है इसकी सूचना लाभार्थी के पहले ही पंजीकृत मोबाइल नंबर पर कॉल एवं मैसेज द्वारा दी जाएगी. ताकि शिविरों में भीड़ न लगे और लोग कतार में न लगे.

स्मार्ट फोन प्राप्त करने की प्रक्रिया

शिविर में सबसे पहले आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का ई-केवाईसी किया जायेगा. इसके बाद पोर्टल पर विवरणों को सत्यापित किया जायेगा, सत्यापित होने की दशा में लाभार्थी द्वारा अपने साथ लाये गये मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जायेगा.

फिर पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करने के बाद तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके उसे दिये जायेंगे. इसके बाद लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम एवं डाटा प्लान का चयन करेगा, इसके बाद मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन चयन करने की सुविधा दी जाएगी.

इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों की जांच कि जाएगी और फिर उन्हें आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज एवं अपलोड किया जाएगा.

अंत में लाभार्थी द्वारा लाये गये फोन में पूर्व में इंस्टॉल किये गये ई-वॉलेट में राज्य सरकार द्वारा कुल 6800 रुपये हस्तांतरित कर दिये जायेंगे. इस राशि का उपयोग कर लाभार्थी पूर्व में चयन किये गये मोबाइल फोन तथा सिम प्राप्त कर सकेगा.

नोट:  यह जानकारी राजस्थान सरकार के आधिकारिक वेबसाइट व ट्विटर से ली गई है.

English Summary: Indira Gandhi Smartphone Yojana 2023 Published on: 12 August 2023, 01:56 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News