1. Home
  2. ख़बरें

IBPS Recruitment: बैंक में पीओ, एसओ भर्ती के लिए आवेदन शुरु, जाने कब तक होगें आवेदन

द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने बैंक के विभिन्न पदो के लिए भर्तियां निकाली हैं. जाने क्या है इसके लिए आवेदन का तरीका

रवींद्र यादव
Recruitment in bank
Recruitment in bank

IBPS PO, SO Recruitment 2023: बैंक की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छी खबर है. द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन’ ने विभिन्न बैंको में पीओ और एसओ की भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है. अगर आप भी इन रिक्त पदों के लिए खुद को इच्छुक रखते हैं तो  इन रिक्त पदों की भर्ती के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की तिथि

द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन के द्वार जारी अधिसूचना के अनुसार, इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2023 तक की रखी गई है. आईबीपीएस इस अंतिम दिन प्रोबेशनरी और स्पेशलिस्ट ऑफिसर की पदों भर्ती का रजिस्ट्रेशन विंडो क्लोज कर देगा.

पदों की संख्या

 द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, प्रॉबेशनरी ऑफिसर व मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 3049 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी और एसओ के पद के लिए 1402 रिक्तियां हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड में सिविल जज के 138 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन का तरीका

ऐसे करें आवेदन

इसके लिए आवेदन करेन वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा। इसके बाद वहां के होमपेज पर सीआरपी पीओ/एमटी या फिर संबंधित भर्ती के लिए दिख रहे टैब पर क्लिक करना होगा. अब आपको वहां  'नया पंजीकरण' लिंक दिखेगा. उस पर क्लिक करके वहां पर पूछी गई सभी जानकारियों को भर दें.

सभी जानकारियां भरने के बाद आप निर्देश के अनुसार फोटो और हस्ताक्षर भीअपलोड कर दें. अपनी व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव की भी जानकारी दे दें. अब आवेदन पत्र को एक बार क्रास चेक करने के बाद सबमिट कर दें.

इसके लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. आप ऑनलाइन, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग आदि माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. भुगतान के बाद भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए रख लें.

English Summary: Application for PO, SO recruitment in bank starts, know when the Published on: 18 August 2023, 05:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News