आज से उत्तर प्रदेश में कान्हा की नगरी यानि कि मथुरा के वेटनरी विश्वविद्यालय में पशु अरोग्य मेले की शुरूआत होगी. इस कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके साथ ही वह पशुओं में होने वाली अलग-अलग बीमारियों के लिए टीकाकरण की शुरूआत भी करेंगे. इस पशु मेले में पीएम मोदी राज्य के लिए 1059 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम और देशव्यापी कृत्रिम गर्भाधान योजना को लांच करेंगे. बता दें कि 12662 करोड़ रूपये की लागत वाले राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024 तक 50 करोड़ से अधिक पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है. इस मौके पर देशभर के लिए 40 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया जाएगा. पीएम मोदी यहां मेले में पशुपालन और इससे जुड़े हुए अन्य विभागों की परियोजनाओं को भी देखेंगे. इस अहम कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
प्लास्टिक के खिलाफ शुरू होगी मुहिम
पीएम नरेंद्र मोदी कृष्ण की नगरी से देश की जनता से प्लास्टिक को त्यागने की अपील करेंगे. साथ ही पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक भी करेंगे. बात दें कि पीएम मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल का प्रयोग न करने का अनुरोध किया है. खबरों की माने तो अगले महीने की 2 अक्टूबर को यानि कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक पर राष्ट्रीय स्तर पर बैन लगाने की तैयारी में है.
देखेंगे पशुओं की लाइव सर्जरी
पीएम मोदी यहां मेले में गंभीर बीमारियों से ग्रसित 25 पशुओं का ऑपरेशन किया जाएगा. बता दें कि पीएम मोदी यहां पर पशुओं की लाइव सर्जरी को देखेंगे. यहां डॉ पांडेय बताते है कि निराश्रित गोवंश अक्सर सड़कों पर चरते हुए पॉलीथिन को खा जाते है यह उनके पेट में एकत्र होजाता है. ऐसे पशुओं को देखने में लगता है कि उनका पेट भरा हुआ है लेकिन वह वास्तव में वह हड्डियों का केवल एक ढांचा ही रह जाते है और कई प्रकार के गंभीर रोग उनको हो जाते है. पशुओं की सर्जरी करके उनके पेट से पॉलिथीन बाहर निकाली जाएगी.
कुल 19 संस्थानों का लगेगा स्टॉल
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के देश में मौजूद 19 संस्थानों के एक-एक स्टॉलों पर पशु अरोग्य मेला लगेगा. यहां पर स्टॉल तीन कैटेगरी में होंगे. इसमें पहला पशु आरोग्य, दूसरा पोषाहार और लाइव स्टॉक प्रोडक्ट तीसरी कैटेगरी होगी. संस्थान अपने विभिन्न उत्पादों, शोधों में इजाद प्रमुख दवाईयों को स्टॉल में रखेंगे.
Share your comments