देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 153वीं जयंती है और इस अवसर पर देशभर में बापू को याद करते हुए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और सभी बड़े नेताओं द्वारा उन्हें याद भी किया जा रहा है. इसी बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने राजघाट स्थित बापू के समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके अलावा कई बड़े नेताओं का बापू के समाधि स्थल पर पहुंचना जारी है. कुछ समय पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्य सभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. आज बापू को याद करते हुए राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने IMC 2022 के छठे एडिशन में किया 5जी इंटरनेट सर्विस का शुभारंभ
आज सिर्फ भारत में ही नहीं लगभग पूरे विश्व में महात्मा गांधी को याद किया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गांधी जयंती के मौके पर बापू को याद करते हुए ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर, हम महात्मा गांधी के जन्मदिन और शांति, सम्मान और सभी के द्वारा साझा की जाने वाली आवश्यक गरिमा के मूल्यों का जश्न मनाते हैं. हम महात्मा गांधी के मूल्यों को अपनाकर और संस्कृतियों में काम करके आज की चुनौतियों को हरा सकते हैं.
On the International Day of Non-Violence, we celebrate Mahatma Gandhi’s birthday & values of peace, respect & the essential dignity shared by everyone.
— António Guterres (@antonioguterres) October 2, 2022
We can defeat today's challenges by embracing these values & working across cultures & borders to build a better future. pic.twitter.com/EHJc2q4UZz
गांधी जयंती पर पीएम ने क्या कहा
पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यह गांधी जयंती और भी खास है क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. मैं लोगों से हमेशा कहता हूं कि वे बापू के आदर्शों पर चलें और मैं आप सभी से गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के रूप में खादी औऱ हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का आग्रह करता हूं.
Paying homage to Mahatma Gandhi on #GandhiJayanti . This Gandhi Jayanti is even more special because India is marking Azadi Ka Amrit Mahotsav. May we always live up to Bapu’s ideals. I also urge you all to purchase Khadi and handicrafts products as a tribute to Gandhi Ji. pic.twitter.com/pkU3BJHcsm
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2022
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी दी श्रद्धांजलि
आज महात्मा गांधी के साथ- साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी सादगी और निर्णायकता के लिए पूरे भारत में सराहा जाता है. हमारे इतिहास के बहुत ही महत्वपूर्ण समय में उनका कठिन नेतृत्व हमेशा याद किया जाएगा. जयंती पर उन्हें शत शत नमन.
At Vijay Ghat, paid tributes to Lal Bahadur Shastri Ji, who has made indelible contributions to India’s history. pic.twitter.com/5MsU8lVPd7
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2022
Share your comments