1. Home
  2. ख़बरें

Free Beej Mini kit: किसानों को सरसों के बीज मिलेंगे बिलकुल मुफ्त, राज्य में 3 लाख हेक्टेयर में होगी खेती

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही बीज मिनी किट योजना के तहत किसानों को 2 किलोग्राम के सरसों के बीज मुफ्त दिए जा रहे हैं.

निशा थापा
seed mini kit scheme
seed mini kit scheme

बीते दिनों हुए बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में फसल बर्बाद हो गई है, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा. किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य व केंद्र सरकार मदद के लिए आगे आ रही है. खरीफ सीजन की फसल की कटाई का वक्त अब बहुत ही नजदीक आ चुका है.

ऐसे में सरकार ने किसानों को रबी सीजन की फसलों के लिए मुफ्त में बीज बांटने का ऐलान किया है. इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने फैसला लिया है कि वह इस सीजन 3 लाख हेक्टेयर जमीन पर 7 लाख से अधिक मिनी किट सरसों के बीज बोएगी. जिसके लिए विभाग की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

आरक्षित वर्ग व महिला किसान को पहले प्राथमिकता

बीज मिनी किट योजना के तहत राजस्थान सरकार 3 लाख हेक्टेयर जमीन पर तकरीबन 7.3 लाख मिनीकिट सरसों की बुवाई करेगी. बता दें कि राज्य के 30 जिलों में सरसों के बीज बांटे जाएंगे. तो वहीं आरक्षित वर्ग के किसानों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी. जबकि सामान्य वर्ग में केवल महिला किसानों को इसका लाभ मिलेगा. बता दें कि बीज मिनी किट योजना के वितरण के लिए 25 हेक्टेयर का एक क्लस्टर बनाया गया है, जिसके आधार पर हर ब्लॉक में सरसों के बीज का वितरण किया जाएगा.

14 लाख से अधिक किट होंगे वितरित

राज्य सरकार द्वारा बीज मिनी किट योजना के तहत 14 लाख से अधिक मिनी किट का वितरण किया जाना है. जिसमें पहले फेज में 7 लाख से अधिक बीज किट वितरित किए जा रहे हैं. तो वहीं बचे हुए 7 लाख से अधिक किट को दूसरे फेज में बाटा जाएगा. खास बात यह कि प्रत्येक कीट में सरसों की अलग-अलग किस्मों को बांटा जा रहा है. जिससे सरसों की पैदावार अच्छी होगी व किसानों को खरीफ सीजन में हुए नुकसान की भी भरपाई हो जाएगी. साथ ही उत्पादन में भी वृद्धी होगी.

यह भी पढ़ें:  Organic Farming Tips: जैविक खेती के नुस्खे और खाद के लाभ के बारे में जानिए

दो किलोग्राम की होगी मिनी किट

सरकरा द्वारा बीज मिनी किट योजना के तहत 2 किलोग्राम के बीज बांटे जा रहे हैं. इसके लिए किसान अपने ब्लॉक में जाकर जमीन व मिट्टी के हिसाब से बीज प्राप्त कर सकता है. सरकारी अधिकारियों द्वारा किसानों पर पैनी नजर रखी जाएगी की, क्या किसान उन बीजों की बुवाई कर रहा है या नहीं. 

English Summary: Farmers will get mustard seeds absolutely free, farming will be done in 3 lakh hectares in rajasthan Published on: 02 October 2022, 03:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News