1. Home
  2. ख़बरें

अलर्ट जारी! भारत में डराने लगा मंकीपॉक्स, जानें कब आयेगी इसकी वैक्सीन?

देश में मंकीपॉक्स का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इस बीच वैक्‍सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया है कि भारत में इसकी वैक्सीन कब आने वाली है.

अनामिका प्रीतम
Monkeypox
Monkeypox

दुनियाभर में मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus) का खतरा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. इससे भारत भी अछूता नहीं है, यहां भी इसके केस बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध केस मिला है.

इसके साथ ही देश में अब तक इस वायरस से 5 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिली है. वही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मंकीपॉक्स अब तक दुनिया के 75 देशों में अपने पैर पसार चुका है, इन देशों से 16,000 से अधिक मंकीपॉक्स वायरस के मामले सामने आए हैं.

भारत के सभी राज्यों में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट

मंकीपॉक्स वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने के बाद भारत में भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य सरकारें अभी से ही अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर चूंकि हैं.

इन राज्यों ने की तैयारिंया

उत्तर प्रदेश में अभी इस बीमारी का एक भी केस सामने नहीं आया है लेकिन अभी से ही राज्य में कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए 10 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं. वहीँ झारखंड सरकार ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि मंकीपॉक्स को लेकर अपने-अपने अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएं. इसके अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं. जबकि दिल्ली और केरल में पहले से ही मंकीपॉक्स से बचाव की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं.

ये भी पढ़ें- मंकी पॉक्स के बाद Tomato Fever ने मचाया बवाल, जानें कैसे बचें आप?

भारत में कब आएगी मंकीपॉक्स की वैक्सीन?

देशभर में मंकीपॉक्स के खतरे के बीच इसकी वैक्सीन बनने की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. खुद वैक्‍सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने भारत में मंकीपॉक्स की वैक्सीन कब आएगी, इसकी जानकारी दी है. 

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, अदार पूनावाला ने बताया है कि वह मंकीपॉक्स की वैक्सीन बनाने की योजना बना रहा है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ग्लोबल पार्टनर नोवावैक्‍स (Novavax) से बातचीत कर रहा है. अदार पूनावाला ने बताया कि फिलहाल वो Novavax के साथ मिलकर मंकीपॉक्स की mRNA वैक्सीन बनाने की योजना बना रहे हैं.

English Summary: Alert issued! Monkeypox started scaring in India, know when will its vaccine come? Published on: 27 July 2022, 02:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News