1. Home
  2. ख़बरें

धान की खेती करने वाले किसानों की मौजा-ही-मौजा, निर्यात से मिलेगा डबल मुनाफा

चावल निर्यातक देशों को इस साल बाढ़ की वजह से काफी नुकसान हुआ है, जिसके चलते 2022 में भारतीय चावलों का निर्यात 40 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.

रुक्मणी चौरसिया
Paddy Cultivation in India
Paddy Cultivation in India

साल 2022 में भारतीय चावल (Indian Rice) की मांग बढ़ने का अनुमान है क्योंकिथाईलैंड (Thailand) और वियतनाम (Vietnam) जैसे देशों में भयंकर बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. यह दोनों देश चावल के प्रमुख निर्यातक (Rice Export) रहे हैं लेकिन बाढ़ के कारण इनकी फसलों पर अत्यधिक प्रभाव पड़ा है.

खाद्य सुरक्षा पर असर

जहां मेकांग नदी क्षेत्र में भारी बाढ़ के परिणामस्वरूप दो दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में फसलों को विनाशकारी क्षति हुई है. वहींधान के खेतों (Paddy Field) के असामान्य रूप से गंभीर क्षरण और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक खाद्य कीमतों में तेज वृद्धि को देखते हुएखाद्य सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

विश्लेषकों ने दावा किया कि भले ही बिहार और उड़ीसा जैसे क्षेत्रों में अपर्याप्त बारिश के कारण भारत में अनाज की बुवाई 17% कम होने का अनुमान हैलेकिन चिंता का कोई कारण नहीं है क्योंकि देश के पास पिछले साल से पर्याप्त भंडार है.

धान किसानों को मुनाफा

ऐसे में महिंद्रा ग्रुप के चीफ इकोनॉमिस्ट सच्चिदानंद शुक्ला ने ट्वीट कर कहा कि, "भारत के चावल निर्यात में 10-12 बिलियन डॉलर का लाभ हो सकता है क्योंकि इसके प्रमुख प्रतिस्पर्धियों अर्थात थाईलैंड और वियतनाम को पैदावार और लागत वृद्धि में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. भारत 2022 में 40% बाजार हिस्सेदारी के साथ वैश्विक स्तर पर मांगे गए 53 मीट्रिक टन चावल में से 22 मैट्रिक टन निर्यात कर सकता है."

दक्षिण पूर्व एशिया एकमात्र ऐसा क्षेत्र नहीं है जो बाढ़ के विनाशकारी प्रभाव को झेल रहा है. यहां तक कि बांग्लादेश और भारत के कुछ हिस्सों में भी बाढ़ ने अपना आतंक मचाया हुआ है लेकिन कई राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश कम हुई है.

जलवायु परिवर्तन के परिणामस्वरूप किसानों को एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. साल दर साल यह बढ़ता ही जा रहा है और यदि इसे अभी गंभीरता से नहीं लिया गया तो आने वाले समय में खाद्य सुरक्षा (Food Security) को लेकर भी जंग लड़ी जा सकती है.

English Summary: Paddy cultivating farmers will enjoy double profits from export Published on: 27 July 2022, 02:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News